वाराणसी: सारनाथ थाना अंतर्गत आशापुर चौराहे पर पुलिसचौकी के समीप स्थित पांडेय कटरे के दो रेडिमेड कपड़ों की दुकानों में बीती रात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों का सामान उड़ा दिया। कटरा मलिक व आशापुर व्यापार मंडल के महामंत्री तथा विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ लोकनाथ पांडेय ने बताया कि बीते कुछ दिनों में इसी कटरे की दो दुकानों में यह छठवीं बार चोरी हुई है, लेकिन पुलिस आज तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी जिससे स्थानीय दुकानदारों में भारी रोष व्याप्त है।
बताया जाता है कि इस कटरे में आशापुर निवासी संजय पांडेय की रेडीमेड कपड़े की दुकान तथा दुकान नंबर तीन में मवैया निवासी विनोद गुप्ता की रेडीमेड कपड़े की दुकान समेत कुल चार दुकानें हैं। बीती रात दुकान नंबर दो व तीन में चोरों ने दुकान के पीछे से सेंधमारी कर ऊपर की पटिया उखाड़ दी और दुकान में घुसकर कैश बॉक्स तोड़कर उसमें से हजारों रुपए नगद तथा ब्रांडेड कपड़े, महिलाओं के अंत: वस्त्र तथा महंगी साड़ियां आदि समेटकर गायब हो गए।
शुक्रवार की सुबह जब भुक्तभोगी दुकानदार संजय पांडेय व विनोद गुप्ता दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के अंदर का नजारा देखकर हतप्रभ रह गए। दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था तथा कैश बॉक्स तोड़कर इधर उधर फेके गए थे। सूचना पाकर दुकानदारों के भीड़ लग मामले की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस थाना पूर्ति कर वापस लौट गई।
यह भी पढ़ें: सभी कार्य हर हाल में 31 दिसंबर तक पूरा हो ताकि यातायात व्यवस्था सुदृढ़ किया जा सके: मंडलायुक्त
दुकानदारों ने बताया कि इसके पूर्व इसी कटरे में पांच बार पहले भी चोरी हो चुकी है। मजेदार बात यह है कि दुकान से 20 मीटर दूर आशापुर पुलिस चौकी है जहां रात भर पुलिस की गस्त कागजों पर दिखती है। व्यापार मंडल के महामंत्री डॉ. लोकनाथ पांडेय ने कहा कि यदि इस मामले का खुलासा 15 दिन के अंदर नहीं होगा तो स्थानीय दुकानदार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
No comments:
Post a Comment