Latest News

Sunday, December 15, 2024

वारावाराणसी के इंग्लिशिया लाइन स्थित गेस्ट हाउस में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाइन की तीसरी गली में स्थित गेस्ट हाउस रोजेज इन में शनिवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सिगरा पुलिस और एसीपी चेतगंज गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।


यह भी पढ़ें: 15-16 दिसंबर को बाबा बटुक भैरव का होगा वार्षिक त्रिगुणात्मक श्रृंगार, कई राज्यों से मंगाए गए फूल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान दिलशाद, निवासी डिब्रूगंज, सोनभद्र अनपरा, के रूप में हुई है। दिलशाद 13 दिसंबर से अपने करीबी दोस्त नंदन के साथ गेस्ट हाउस में रुका हुआ था। दोनों आज, 15 दिसंबर को गेस्ट हाउस छोड़ने वाले थे।


यह भी पढ़ें: दिव्यांगों की जनगणना होनी चाहिए और उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए - शशिप्रताप सिंह


सुबह से ही दिलशाद का साथी नंदन गेस्ट हाउस से बाहर था। काफी समय तक कमरे से कोई हलचल होने पर गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने दरवाजा खोला तो देखा कि दिलशाद अर्धनग्न अवस्था में बिस्तर पर पड़ा था। तुरंत गेस्ट हाउस के मैनेजर ने घटना की सूचना सिगरा पुलिस को दी।


यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोन-1 की प्रवर्तन टीम द्वारा 02 अवैध निर्माण सील किये गये


पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। घटना के बाद गेस्ट हाउस में रुके अन्य लोग भी सहमे हुए हैं।


यह भी पढ़ें: निजीकरण के विरोध में वाराणसी में हुई विशाल "बिजली पंचायत"

No comments:

Post a Comment