वाराणसी: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वाराणसी नगर निगम द्वारा जन जागरूकता अभियान के क्रम में सुश्री सरिता तिवारी, आई ई सी एक्सपर्ट के नेतृत्व में कई वार्डो में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। वाराणसी के सरैया, जलालीपुरा, कृतिवाशेश्वर, काल भैरव व राजमंदिर वार्ड में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें कचरा प्रबन्धन/सेग्रीगेसन एवं स्वच्छता में जन सहभागिता की उपयोगिता एवं आवश्यकता के प्रति जनता को जागरूक करने के लिये संदेश दिए गये।
यह भी पढ़ें: महापौर ने वाराणसी नगर निगम का ‘‘स्मार्ट काशी एप’’ का किया शुभारंभ
इन कार्यक्रमों में संबंधित SFI, सुपरवाइजर एवं आई. ई. सी. टीम की रही। वहीं वाराणसी नगर निगम द्वारा स्वच्छ वार्ड अभियान के अंतर्गत आज आदमपुर जोन के 3 वार्डो क्रमशः काज़ीसादुल्ला पुरा अलईपुरा व बंधु कच्चीबाग में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष और वार्ड के माननीय पार्षद द्वारा की गई।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के आगामी अभियान "स्वच्छ वार्ड रैंकिंग" के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया। बैठक में वार्ड स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के अन्य सदस्यों के साथ ही संबंधित सबजोन के सफाई निरीक्षक महेंद्र यादव, आशीष श्रीवास्तव एवं सफ़ाई सुपरवाइजर उपस्थित थे। बैठक में नगर निगम की सहयोगी संस्था VWSPL की आई.ई. सी. टीम की भी सहभागिता रही।
यह भी पढ़ें: काशीवासियों की हुंकार, बांग्लादेश में बन्द हो हिन्दुओं पर अत्याचार
अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के जन जागरूकता एवं जन सहभागिता अभियान के अंतर्गत आज जोल्हा उत्तरी वार्ड के बड़ी गैबी वी.डी.ए. कॉलोनी में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों के साथ भ्रमण कर कालोनी की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान समिति के सदस्यों के सहयोग से कॉलोनी में स्थित पार्क में एक सफाई अभियान भी कराया गया।
सफाई अभियान के उपरांत कॉलोनी के चौराहे पर पार्षद शरद पांडे की उपस्थिति में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय नागरिकों को अपने आसपास सफाई बनाए रखने, सफाई कर्मियों को सहयोग करने तथा घर पर अपने कचरे को अलग-अलग संग्रहित करने को प्रेरित किया गया। वाराणसी नगर निगम के सहयोगी संस्था वाराणसी वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की आई. ई. सी. टीम के सहयोग से चंदूआ सब्जी बाजार में माइक अनाउंसमेंट द्वारा सब्जी विक्रेताओं को गंदगी ना फैलाने और गंदगी करते हुए पाए जाने पर जुर्माना लगाने के संबंध में जानकारी दी गयी।
यह भी पढ़ें: काशी के पाताल को भरेंगे जिले में खराब पड़े 6900 बोर, एक बोर से जोड़े जाएंगे 7 मकान
उक्त के अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वाराणसी नगर निगम एवं सहयोगी संस्था VWSPL द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के क्रम में नगर के नेवादा,रानीपुर, तुलसीपुर, बजरडीहा व जोल्हा उत्तरी वार्ड में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें कचरा प्रबन्धन/सेग्रीगेसन एवं स्वच्छता में जन सहभागिता की उपयोगिता एवं आवश्यकता के प्रति जनता को जागरूक करने के लिये संदेश दिए गये। इन कार्यक्रमों में संबंधित SFI दिवाकर पांडेय तथा प्रदीप कुमार, वार्डो के संबंधित सुपरवाइजर एवं आई. ई. सी. टीम की सहभागिता रही रही।
यह भी पढ़ें: जन्मदिन के दिन दरोगा की मौत, रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव
No comments:
Post a Comment