Latest News

Thursday, December 5, 2024

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने तड़के चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

वाराणसी: कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को सुबह सुरक्षा के मद्देनजर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जिले के प्रमुख चौराहों और हॉटस्पॉट क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया। लहरतारा चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ बौलिया तिराहे पर सुबह 5 बजे से 7 बजे तक तैनात रहे।  


इस दौरान बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां, तीन सवारी वाले वाहन और नए उम्र के लड़कों द्वारा चलाए जा रहे दोपहिया वाहनों की विशेष रूप से जांच की गई। पुलिस की अचानक चेकिंग देखकर कई बाइक सवार गलियों का सहारा लेकर भागते नजर आए। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई वाहनों की तलाशी ली।  


यह अभियान सार्वजनिक सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

No comments:

Post a Comment