वाराणसी: वीडीए ने अवैध प्लॉटिंग पर सख्त कदम उठाते हुए 11 बीघा भूमि पर कार्रवाई की। जोन-5 प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल की सहायता से वार्ड-रामनगर, थाना अलीनगर, जिला चंदौली के मौजा हृदयपुर क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग को ध्वस्त किया।
ह्रदयपुर गांव में पहली प्लॉटिंग 6 बीघा, दूसरी प्लॉटिंग 4 बीघा और तीसरी प्लॉटिंग 1 बीघा में चलो रही थी। VDA ने बुलडोजर चलवाकर शुक्रवार को सभी को ध्वस्त करा दिया। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार, अवर अभियंता अशोक कुमार यादव प्रवर्तन टीम और सुपरवाइजर व स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: वाराणसी आने वाले किसी श्रद्धालु को किसी स्तर पर कोई दिक्कत नहीं होने पाये: मंडलायुक्त
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि केवल स्वीकृत ले-आउट वाले प्लॉट ही खरीदें। बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के कोई भी निर्माण कार्य न करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: महादेव पीजी कॉलेज में शिक्षाविद् राम अवतार सिंह की 8वीं पुण्य तिथि मनाई गई
No comments:
Post a Comment