Latest News

Thursday, December 26, 2024

प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत 11 गैर सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की मरम्मत, पुनर्निर्माण एवं स्थापना करायी जायेगी

वाराणसी: दिनांक 26 दिसंबर 2024 को आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत 11 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के मरम्मत, पुनर्निर्माण और अवस्थापना सुविधाओं के कार्यों की समीक्षा की। 


यह भी पढ़ें: राशन कार्ड धारकों को गेहूं और चावल के साथ पौष्टिक अनाज भी मिलेगा

इस बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी ने जानकारी दी कि इनमें से 2 विद्यालयों का कार्य विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा, 3 विद्यालयों का कार्य सिडको द्वारा और 4 विद्यालयों का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही, 40% धनराशि संयुक्त खाते में पहले ही अंतरित की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने खाई बड़ी कसम, 'जब तक DMK को...', नहीं पहनेंगे जूता-चप्पल

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्यालय में किए जा रहे कार्यों की तकनीकी और गुणवत्ता जांच के लिए एक समिति बनाई जाए। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी नियमित रूप से कार्यों की गुणवत्ता की जांच करते रहना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारी 25 जनवरी को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे

अंत में अध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था को शासनादेश के अनुसार कार्यों को पूर्ण करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। इस प्रकार, सभी संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए ताकि प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत कार्यों को प्रभावी और गुणवत्ता के साथ लागू किया जा सके।

यह भी पढ़ें: कार की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

No comments:

Post a Comment