Latest News

Tuesday, December 24, 2024

किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़े, जिला मुख्यालय पहुंचकर दोनों गुटों ने पुलिस से की शिकायत

वाराणसी: किन्नरों के दो गुट में सोमवार को बवाल हो गया. शगुन लेने को लेकर उपजा विवाद जिला मुख्यालय तक पहुंच गया. दोनों गुट पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए पहुंच गए. दोनों गुटों को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.



जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व शगुन लेने को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद दोनों पक्ष में विवाद गहराता गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी से मुलाकात की. दोनों पक्षों को समझा बुझाकर जांच की बात कहकर वापस भेजा गया. दोनों पक्षों की बातों को एडीसीपी ममता रानी ने सुना और न्याय का आश्वासन दिया.


एडीसीपी महिला से मिलने वाली एक गुट की नटीनिया दाई की रहने वाली रागिनी उर्फ रंजन ने दूसरे गुट पर आरोप लगाया कि दूसरे गुट के लोग पिछले 5 महीने से कमाने खाने नहीं दे रहे है. जब दूसरे गुट से बैठकर बात करने की कोशिश करते है तो वह हमारे गुरु को ही गलत कहते है. दूसरे गुट का यदि हम नहीं सुनते है तो हम पर चोरी का भी इल्जाम लगा देते है. केवल हमें न्याय चाहिए.

No comments:

Post a Comment