वाराणसी: चौबेपुर थाना अंतर्गत बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज के खिलाड़ियों ने भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट आफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी कॉलेज में 24 से 27 दिसंबर तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर काशी का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें: विकास खंड हरहुआ के ग्राम सभा सरैया के प्रधान पर हरिदास मिश्र ने जबरन आरसीसी सड़क बनाने का आरोप लगाया
आपको बता दे कि काशी विद्यापीठ वाराणसी की टीम ने इंडियन राउंड टीम प्रतियोगिता की महिला वर्ग में स्वर्ण तथा इंडियन राउंड टीम प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इस प्रतियोगिता में विद्यापीठ की तरफ से प्रतिभाग करते हुए चिरईगांव बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज के गुरदास मौर्य बी.ए पंचम सेमेस्टर, निहाल चौहान पंचम सेमेस्टर, हर्षवर्धन सिंह बी.ए. तृतीय सेमेस्टर ने कांस्य पदक जीता तो वही सुनीता भारद्वाज बी ए तृतीय सेमेस्टर, महिमा मिश्रा पंचम सेमेस्टर ने स्वर्ण प्राप्त किया है।
यह भी पढ़ें: स्वस्थ दृष्टि संमृद्ध काशी नेत्र परीक्षण अभियान वाराणसी के लिए वरदान
उनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रथम महिला सीमा सिंह, प्रबंधक अजय सिंह, प्राचार्य दयाशंकर सिंह, खेल सचिव डॉ. भीम शंकर मिश्र, डॉ. संजय मिश्रा, डॉ.लोकनाथ पांडेय, डाक्टर मारूत नंदन मिश्र, गौरव मिश्र, अवनीश सिंह , डॉ. किरण सिंह, धर्मेन्द्र कुमार राजभर आदि ने प्रतिभागी खिलाडियों को जीत की बधाई दी।
यह भी पढ़ें: आपातकालीन वाहनों को रास्ता देना मानवीय जिम्मेदारी ही नहीं, कानूनन भी जरूरी है
No comments:
Post a Comment