वाराणसी: जन विकास समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विशिष्ट अतिथि नेशनल इक्वल पार्टी अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने कहा कि देश की दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई दवाई रोटी कपड़ा मकान लोकसभा विधानसभा पंचायत से लेकर प्रधान तक के चुनाव में 25% का आरक्षण मिलना चाहिये। जल्द ही जनगणना कर इनकी भागीदारी सुनिश्ति किया जाय.
यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोन-1 की प्रवर्तन टीम द्वारा 02 अवैध निर्माण सील किये गये
उन्होंने कहा कि विधायक सांसद एमएलसी सभी लोग को गांव गोद लेने से अच्छा होगा 10 10 दिव्यांग परिवार को गोद ले। यह आयोजन जन विकास समिति मुर्दाहा के तरफ से किया गया जिसमें हजारों परिवारों को कम्बल वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें: अतुल सुभाष आत्महत्या के आरोपियों घर पर कर्नाटक पुलिस ने चस्पा की नोटिस
मुख्यरूप से उपस्थित संस्थापक फादर , चंदौली सांसद प्रतिनिधि नवीन सिंह, इक्वल पार्टी अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह, इक्वल पार्टी सलाहकार राजकुमार गुप्ता, विधायक डॉ रागिनी सोनकर, पूर्व विधायक कैलाश सोनकर, संस्था सचिव फादर चंद्रन रेमंड्स, दिनेश पटेल, अभिषेक सिंह, सुनील यादव, उत्तम ओझा आदि लोग रहे.
यह भी पढ़ें: निजीकरण के विरोध में वाराणसी में हुई विशाल "बिजली पंचायत"
No comments:
Post a Comment