हमीरपुर: घटना सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इंडियन ऑयल पंप के सामने नेशनल हाईवे 34 पर हुआ जहा दो ट्रकों की आमने सामने की टक्कर में अत्यंत दुःखद और दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे एक ट्रक चालक की जलकर दर्कादनाक मौत हो गयी. लेकिन सबसे बड़ा दुरभाग्य यह रहा की मौके पर मौजूद भीड़ जल रहे ट्रक ड्राईवर को बचाने की जगह उसका विडियो बनाती रही.
यह भी पढ़ें: काशी का मान बढ़ाने से महादेव पीजी कालेज में खुशी का माहौल, लोगों ने दी बधाई
मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाने के लिए लगी रही तब कही जाकर आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और चालक जलकर रख हो चूका था. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू पाया.
यह भी पढ़ें: विकास खंड हरहुआ के ग्राम सभा सरैया के प्रधान पर हरिदास मिश्र ने जबरन आरसीसी सड़क बनाने का आरोप लगाया
इस तरह के हादसे अक्सर सुरक्षा उपायों की कमी और असामान्य परिस्थितियों के कारण होते हैं। इससे पता चलता है कि हमें सड़क पर सुरक्षा और प्राथमिकता के उपायों को लेकर अधिक जागरूक होना चाहिए। फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश सराहनीय है, लेकिन यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि चालक की जान नहीं बचाई जा सकी।
यह भी पढ़ें: स्वस्थ दृष्टि संमृद्ध काशी नेत्र परीक्षण अभियान वाराणसी के लिए वरदान
ऐसे मामलों में, संबंधित अधिकारियों को उचित कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों, और रोड सेफ्टी के उपायों को सख्ती से लागू किया जाए। ट्रक चालकों और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ें: आपातकालीन वाहनों को रास्ता देना मानवीय जिम्मेदारी ही नहीं, कानूनन भी जरूरी है
No comments:
Post a Comment