वाराणसी: कृषि हमारे देश की संस्कृति व किसान राष्ट्र की आत्मा है।आज भी देश की बहुत बड़ी आबादी कृषि व सम्बंधित क्षेत्रों पर निर्भर है ।ऐसे में देश के सम्पूर्ण विकास के लिए किसानों की आमदनी बढ़ाना जरूरी है। उक्त बातें भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह ने मंगलवार को चौबेपुर खेल मैदान में कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी में किसानों के बीच कही।बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से की योजनाएं चलायी जा रही हैं किसानों को वैज्ञानिक ढ़ंग से खेती करने के लिए किसान मेला व प्रदर्शनी लगाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा जिससे किसान कम लागत में अधिक उत्पादन ले सकें।
यह भी पढ़ें: रथयात्रा-गुरुबाग मार्ग होगा 18 मीटर चौड़ा, 50 हजार लोगों को होगा फायदा
प्राकृतिक खेती से आयेगी खुशहाली
उप कृषि निदेशक अखिलेश कुमार सिंह के निर्देशन में कृषि तकनीकी प्रबंधक अभिकरण (आत्मा) योजनान्तर्गत आयोजित किसान गोष्ठी व मेला को सम्बोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डा.मनीष पाण्डेय ने प्राकृतिक खेती की चर्चा करते हुए कहा कि देशी गाय के गोबर व गोमूत्र के प्रयोग से ही धरती माता की सेहत में सुधार होगा जिससे किसानों के जीवन में खुशहाली आयेगी।डा.पीयूष राणा ने खेती की आधुनिक तकनीकी,रबी फसलों की वैज्ञानिक खेती व भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक यादव ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की।स्वामी शरण कुशवाहा एवं देवमणि त्रिपाठी ने जैविक उत्पादों के ग्रेडिंग,पैकिंग व मार्केटिंग पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।किसान मेले में कृषक जैविक समितियों की ओर से लगाये गये जैविक स्टाल किसानों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।
यह भी पढ़ें: काशी में बंद मिला 250 साल पुराना मंदिर, CM से ताला खुलवाने की अपील
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चौबेपुर ग्राम प्रधान राघवेन्द्र जायसवाल ने किसानों से खेती की आधुनिक तकनीकों को अपनाकर जैविक खेती करने की अपील की। इस दौरान किसान मोर्चा के जिलामंत्री शेषधर चौबे, रामसूरत यादव, मनीष चौहान, एडीओ कृषि केशव प्रसाद, बिजेंद्र कुमार जंगा, मनोज , जगदीश, पंकज भास्कर आदि उपस्थित रहे। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन देवमणि त्रिपाठी ने किया।
यह भी पढ़ें: सपा नेता ने सीएम योगी के भगवा कपड़ों पर की टिप्पणी,भाजपा ने किया पलटवार
No comments:
Post a Comment