वाराणसी: जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया और अधिकारियों तथा पटल सहायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों और विभागों का निरीक्षण किया जिसमें रिकॉर्ड रूम, शस्त्र अनुभाग, नजारत अनुभाग, मुख्य राजस्व अनुभाग और अभिलेखागार शामिल थे।
जिलाधिकारी ने साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट परिसर में सभी कार्यालयों और कक्षों की सफाई को बनाए रखा जाए। उन्होंने रिकॉर्ड रूम में अभिलेखों को व्यवस्थित और सुरक्षित रखने की आवश्यकता को भी बताया। इसके अलावा आय और जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों को रजिस्टर में अंकित करने और संबंधित तहसील द्वारा उनके जारी होने की तिथि को भी रिकॉर्ड करने की बात कही।
इस निरीक्षण के दौरान एडीएम फाइनेंस, एडीएम प्रशासन और मुख्य राजस्व अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर को स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया।
No comments:
Post a Comment