Latest News

Tuesday, December 17, 2024

होटल में ठहरा, खाया-पीया और भाग गया..., लगाई 2 लाख की चपत

वाराणसी: नदेसर स्थित ताज होटल में ग्राहक द्वारा दो लाख चार हजार पांच सौ रुपये के बिल का भुगतान किए बगैर भागने का मामला सामने आया है। होटल प्रबंधन ने कैंट थाने में शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


यह भी पढ़ें: वाराणसी के गेस्ट हाउस में अर्धनग्न मिला युवक का शव

रिखी मुखर्जी ने कैंट थाने की पुलिस को बताया कि वह होटल का ऑफिस मैनेजर है। होटल में ओडिसा निवासी सार्थक संजय 14 नवंबर को कमरा नंबर 127 में ठहरा। वह 18 नवंबर तक रहा। कमरे का किराया 1,67,996 रुपये और खाने का खर्च 36,725 रुपये आया। इस तरह से उसे दो लाख चार हजार 521 रुपये देने थे। मगर, वह बगैर भुगतान किए कमरा छोड़ कर लापता हो गया।

यह भी पढ़ें: सीडीओ की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक, जिला स्तरीय अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के दिये निर्देश

कैंट इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि होटल प्रबंधन की ओर से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी के मोबाइल नंबर की मदद से उसे पकड़ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उसके नंबर बंद हैं।

यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने देर शाम किया शेल्टर होमो का निरीक्षण

No comments:

Post a Comment