Latest News

Saturday, December 28, 2024

बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, पिता-पुत्र की हालत नाजुक

बाराबंकी: शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो ने केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य दो की हालत गंभीर बनी हुई है।


यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं पटल सहायकों को आवश्यक निर्देश दिये

यह हादसा बड्डूपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर हुआ। घायलों में 80 वर्षीय राम प्रताप तिवारी, उनके 55 वर्षीय पुत्र चुनऊ तिवारी, 55 वर्षीय नाती आनंद बाजपेई और 30 वर्षीय नाती के दोस्त नीरज बाजपेई शामिल हैं। सभी घायल दवा लेने के लिए लखनऊ जा रहे थे जब घटना घटित हुई।

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए कमाल का ऑफर; इस योजना में 50 प्रतिशत का अनुदान देगी योगी सरकार

इन घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई, लेकिन दो व्यक्तियों की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की पहचान करने की प्रक्रिया में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट के आदेश पर वित्तीय अनियमितता की जांच करने तोफापुर पहुंचे डीपीआरओ, शिकायतकर्ता के सहयोगी के घर पर ही लगा मिला स्ट्रीट लाइट

No comments:

Post a Comment