पटना: सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या (Atul Subhash Suicide) के बाद सामने आए सुसाइड नोट में उसने अपने बेटे व्योम के लिए एक उपहार छोड़ जाने की बात लिखी है। उसने पत्र में लिखा है कि बेटे मैं तुम्हारे लिए एक उपहार छोड़ रहा हूं, लेकिन उसे 2038 में खोलना।
यह भी पढ़ें: बड़े गृहकर बकायेदारों पर नगर निगम का कुर्की की कार्यवाही शुरू, एक मकान पर जड़ा ताला
उसने बेटे के नाम लिखा कि अब मैं तुम्हारे बारे में कुछ महसूस नहीं करता, सिवाय कभी-कभी हल्के से दर्द के। अब तुम सिर्फ एक ऐसे औजार की तरह लगते हो जिसका इस्तेमाल करके मुझसे और अधिक उगाही की जाएगी। अतुल ने बेटे के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करते हुए लिखा है कि मुझे उम्मीद है कि एक दिन वह इसे समझने के लिए पर्याप्त समझदार बनेगा।
'अब तुम्हारी वजह से अपनी जान दे रहा हूं'
बेटा जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा तो सोचा था कि मैं तुम्हारे लिए कभी भी अपनी जान दे सकता हूं, लेकिन दुख की बात है कि मैं अब तुम्हारी वजह से अपनी जान दे रहा हूं। मुझे तुम्हारा चेहरा भी याद नहीं आता जबतक कि तुम्हारी एक साल वाली फोटो न देखूं।
यह भी पढ़ें: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ट्रस्ट का कार्यकाल पूर्ण, नए सदस्यों के चयन के लिए शासन स्तर से जल्द जारी होंगे निर्देश
'...मैं खुद को 1000 बार कुर्बान कर सकता हूं'
अतुल ने बेटे के लिए एक उपहार (गिफ्ट) भी छोड़ा है, लेकिन उसे 2038 में खोलने का संदेश है। उसने कहा कि ये शर्मनाक व्यवस्था एक बच्चे को उसके पिता के लिए बोझ बना देती है। जब तक मैं जीवित हूं और पैसा कमाता हूं, वे तुम्हें एक औजार की तरह इस्तेमाल करते रहेंगे, लेकिन मैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगा।
मैं अपने पिता के लिए तुम्हारे जैसे 100 बेटे को कुर्बान कर सकता हूं और तुम्हारे लिए मैं खुद को 1000 बार कुर्बान कर सकता हूं। मुझे यकीन है कि तुम कभी न कभी यह समझ पाओगे कि पिता क्या होता है।
यह भी पढ़ें: अब कोई मंदिर मस्जिद केस नहीं होगा; Worship act पर घमासान, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
'तुम अपनी मां का असली चेहरा जरूर जान पाओगे'
उसने कहा कि एक दिन तुम अपनी मां और उसके लालची परिवार का असली चेहरा जरूर जान पाओगे। अगर मेरे खून का अंश तुममें जीता रहा तो तुम पूरे दिल से जीओगे, अपने दिमाग से खूबसूरत चीजें गढ़ोगे और समस्याओं को खत्म करोगे।
यह भी पढ़ें: राजस्व बढ़ाएं अफसर, अवैध खनन रोकें- मुख्यमंत्री योगी
No comments:
Post a Comment