वाराणसी: 25 दिसम्बर को सड़क हादसे में मरने वाले नत्थू राजभर के घर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह पहुचे उनके साथ उनके कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहें. प्रतिनिधि संजय सिंह ने मृतक नत्थू राजभर की पत्नी से मिलकर उनको सांत्वना दिया था ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जो भी सरकारी सुविधा मिल सकती है उनको जरुर मिलेगीं.
यह भी पढ़ें: मौत का तमाशा लाइव देखती रही वीडियोबाज जनता, चालक की जलकर हुई दर्दनाक मौत
प्रतिनिधि संजय सिंह ने मृतक नत्थू यादव के बुजुर्ग माता पिता से भी बात किया और साथ ही कैबिनेट मंत्उरी anil राजभर ने फ़ोन के जरिये मृतक के परिवार से बात किया और उनको सांत्नवना दिया और अपने प्केरतिनिधि संजय सिंह से उनकी हर संभव मदद करने के लिए भी कहा. कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय ने मृतक के कच्चे माकन को देख कर उनसे सरकारी आवास के बारें में पूछा तो उन लोगों ने बताया कि उनको आवास नही मिला है इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी चिरईगांव से बात किया और उनको आवास दिलवाने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें: काशी का मान बढ़ाने से महादेव पीजी कालेज में खुशी का माहौल, लोगों ने दी बधाई
इसके साथ ही प्रतिनिधि संजय सिंह ने मृतक के पास बने श्रम कार्ड और लेबर कार्ड को भी देखा और मृतक की पत्नी को यह आश्वासन दिया कि श्रम विभाग से मिलने वाली राशी आपको जल्द ही मंत्री अनिल राजभर के विभाग द्वारा दिया जायेगा इसके अतिरिक्त जो भी सरकारी सहायता मिलने योग्य होगी वो भी जल्द ही आपको मिलेगी.
यह भी पढ़ें: विकास खंड हरहुआ के ग्राम सभा सरैया के प्रधान पर हरिदास मिश्र ने जबरन आरसीसी सड़क बनाने का आरोप लगाया
आपको बता दें की मृतक नत्थू राजभर के पीछे उनकी पत्नी आशा देवी उम्र 45 वर्ष, सबसे बड़ा बेटा आकाश उम्र 28 वर्ष, पुत्री पूजा 25 वर्ष जिसकी शादी हो चुकी है, प्रीति उम्र 19 वर्ष, करन राजभर 16 वर्ष के साथ साथ बूढ़े माता पिता है. साथ ही प्रतिनिधि संजय सिंह ने बूढ़े माता-पिता को आयुष्मान कार्ड बनवाने का भी आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें: स्वस्थ दृष्टि संमृद्ध काशी नेत्र परीक्षण अभियान वाराणसी के लिए वरदान
No comments:
Post a Comment