वाराणसी: कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्तरीय चिकित्सालयों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। चयनित 88 सिक्यूरिटी गार्ड को चिकित्सालय के संवेदनशील स्थानों पर नियुक्त करने को निर्देशित किया| पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में लिक्विड आक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया, जिससे एचडीयू वार्ड को आक्सीजन की सप्लाई की जा सके| एनएचएम कर्मियों का अप्रेजल समस्त नियंत्रक अधिकारी 5 दिनों के अन्दर अवश्य प्रेषित करें| अस्पताल परिसर व समस्त वार्डों में स्वच्छता व साफ-सफाई का प्रोटोकॉल सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। सीएचसी-पीएचसी पर मानक के अनुरूप दी जाने वाली सेवाओं के अभिलेखों को पूर्ण किया जाए। समस्त चिकित्सा इकाइयों के वार्ड और परिसर में आधारभूत सुविधाओं को मानक के अनुरूप पूरा किया जाए।
यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने देर शाम किया शेल्टर होमो का निरीक्षण
प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपलब्धि पूरी कर ली जाए। सीडीओ ने निर्देशित किया कि जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का ससमय सौ फीसदी भुगतान पूरा कर लिया जाए। शहरी सीएचसी शिवपुर को जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का भुगतान पूर्ण नहीं करने पर अधीक्षक का वेतन अवरुद्ध करने के निर्देश दिये| बच्चों का समय पर टीकाकरण अवश्य पूर्ण कराया जाये| यदि कोई बच्चा छूटता है तो उसे ट्रैक कर अवश्य प्रतिरक्षित किया जाये.
यह भी पढ़ें: महापौर व नगर आयुक्त ने की विभागीय समीक्षा बैठक
पिछले वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष सिजेरियन प्रसव कम कराये जाने को लेकर सीएचसी हाथी बाजार पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि अगले माह प्रगति नहीं पाई जाती है तो सभी चिकित्सा अधीक्षकों के अगले माह का वेतन अवरुद्ध किया जाए। बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड की प्रगति, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रमों पर गहन समीक्षा की गई। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने आगामी कुंभ मेले को लेकर व्यापार मंडलों व एनजीओ के साथ किया बैठक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने समस्त कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रगति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान समस्त जिला चिकित्सालयों के अधीक्षक, सीएचसी-पीएचसी के प्रभारी समेत अन्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने दी इस्तीफे की धमकी, कहा- मेरी राजनितिक हत्या की साजिश
No comments:
Post a Comment