Latest News

Tuesday, December 17, 2024

रथयात्रा-गुरुबाग मार्ग होगा 18 मीटर चौड़ा, 50 हजार लोगों को होगा फायदा

वाराणसी: रथयात्रा से गुरुबाग मार्ग के विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण सोमवार को वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने किया। उन्होंने रथयात्रा-गुरुबाग मार्ग को 18 मीटर चौड़ा करने को कहा। अभी इस रोड की चौड़ाई करीब 10 मीटर है। इस रोड के चौड़ा हो जाने से करीब 50 हजार लोगों को फायदा होगा। यह सड़क करीब तीन महीने पहले प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान बनाई गई थी।


यह भी पढ़ें: काशी में बंद मिला 250 साल पुराना मंदिर, CM से ताला खुलवाने की अपील

वीडीए उपाध्यक्ष जोनल अधिकारी को निर्देशित किया कि सड़क के मध्य से नौ मीटर दाईं और नौ मीटर बाईं तरफ सड़क एक बराबर होनी चाहिए। इस बीच में पड़ने वाले अवैध निर्माण और कब्जे को चिह्नित कर उसे हटवाने के लिए कानूनी कार्रवाई करें। यह काम पूरा होने के बाद आम जनता को काफी राहत मिलेगी। अति सघन यातायात वाले क्षेत्र में अधिक चौड़ी सड़क का लाभ मिलेगा। जिससे यातायात सुगम होगा। लंका-बीएचयू की दूरी जल्दी तय होगी। क्षेत्र के प्रदूषण इत्यादि के स्तर में भी कमी आएगी। 

यह भी पढ़ें: सपा नेता ने सीएम योगी के भगवा कपड़ों पर की टिप्पणी,भाजपा ने किया पलटवार

अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिए पुलिस प्रशासन और नगर निगम की मदद ली जाएगी। पहले चरण में अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों को चिह्नित किया जाएगा। इसके बाद उन्हें हटाने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद भी जो लोग अतिक्रमण नहीं हटवाएंगे उनके अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा। यहां पर रोपवे का स्टेशन भी है। जिससे यातायात का दबाव बढ़ेगा। इसे देखते हुए चौड़ीकरण की कवायद की जा रही है। कैंट से लंका मार्ग के बीच में पड़ने वाले इस इलाके में अक्सर जाम की समस्या रहती है।

यह भी पढ़ें: संभल में मुस्लिम बाहुल्य इलाके में मिला एक और बंद पड़ा मंदिर,पुलिस ने खुलवाया ताला

No comments:

Post a Comment