वाराणसी: शासन के निर्देश के क्रम में किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने, कालाबाजारी रोकने के साथ ही उर्वरक गुणवत्ता बनाये रखने के उद्देश्य से शनिवार को जनपद के उर्वरक बिक्री केन्द्रो पर छापे की कार्रवाई की गयी।इस दौरान उर्वरक बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध स्टाक एवं पीओएस मशीन में प्रदर्शित स्टाक का सत्यापन भी किया गया। केंद्रों पर छापेमारी के लिए अधिकारियों की संयुक्त टीम का गठन जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के आदेश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: बनारस - नई दिल्ली सहित 28 ट्रेनें रहेगी निरस्त, कही जानें से पहले पढ़े यह खबर
जिला कृषि अधिकारी संगम मौर्या ने बताया कि छापेमारी के दौरान नामित उर्वरक निरीक्षकों के द्वारा कुल 35 उर्वरक बिक्री केन्द्रों की जांच करते हुए गुणवत्ता परीक्षण हेतु 11 उर्वरक के नमूने लिए गये जिसे परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजा जायेगा।निरीक्षण के दौरान दुकान बन्द कर पालायित होने पर मेसर्स साधन सहकारी समिति-मोहांव,मेसर्स वन स्टाप शाप एग्रीजंक्शन-दानगंज एव अभिलेख,रेट बोर्ड अद्यतन न होने पर मेसर्स जवाहर लाल खाद भण्डार- बहुतरा, मेसर्स वन स्टाप शाप एग्रीजंक्शन-दर्जीपुर, मेसर्स पारस बीज भण्डार-बडागांव, मेसर्स एग्रीक्लिनिक एण्ड एग्रीबिजनेस सेंटर-बडागांव, मेसर्स एग्रीक्लिनिक एण्ड एग्रीबिजनेस सेंटर-गांगकला भट्ठा को कारण बताओ नोटिस जारी की गयी। पीओएस मशीन के अनुसार भौतिक रूप से उपलब्ध स्टाक में भिन्नता पाये जाने पर मेसर्स पहलवान बीज भण्डार-धरसौना का उर्वरक निबंधन प्रमाण पत्र निलम्बित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: काशी के साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहा पूरा यूपीः सीएम योगी
इस दौरान जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार, रोहित कुमार सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी बृजेश कुमार विश्वकर्मा, आरपी सिंह, निरूपमा सिंह, दिनेश सिंह, वरिष्ठ सहायक अरविंद श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिंह उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने प्रसिद्ध समाजसेवी विभूति नारायण सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण
No comments:
Post a Comment