Latest News

Thursday, December 19, 2024

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सराफा व्यापारियों की सुरक्षा और उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से उनके साथ गोष्ठी की

  • सर्राफा व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा उपकरणों के उपयोग करने की सलाह दी गयी। जिसमें CCTV, Alarm System और इलेक्ट्रानिक सुरक्षा प्रणाली (स्मार्ट लॉक, ताले, बायो-मैट्रिक्स सुरक्षा सिस्टम) का उपयोग शामिल है, इन उपकरणों के माध्यम से न केवल सुरक्षा, बल्कि किसी भी आपत्तकालीन स्थिति में त्वरित कार्यवाही भी सम्भव है।  
  • व्यापारी अपने दुकानों/प्रतिष्ठानों में सुरक्षा के दृष्टिगत अनिवार्य रूप से स्थापित करायें सीसीटीवी कैमरें, कैमरों को इस प्रकार स्थापित करें कि आने-जाने वाले व्यक्तियों के चेहरे व वाहनों को किया जा सके कैप्चर।
  • स्वर्ण व्यवसायी लेन-देन के दौरान ग्राहकों की पहचान व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी का रिकार्ड रखें । विश्वसनीय स्त्रोतों से ही माल का लेन-देन करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से लेन-देन से बचे, ऐसे व्यक्तियों के सन्दर्भ में तत्काल पुलिस को सूचना दें। 
  • रात्रि गश्त रात्रि 12.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक प्रभावी रूप से किये जा रहे है। प्रत्येक जोन में एक राजपत्रित अधिकारी प्रत्येक दिवस रात्रि गश्त में लगे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को चेकिंग कर, करते है ब्रीफ।
  • सर्किल स्तर पर प्रतिमाह व डीसीपी स्तर पर प्रत्येक 03 माह में व्यापारियों संग गोष्ठी करने के दिये निर्देश।
  • व्यवसायीगण अपने प्रतिष्ठान/दुकान के सामने अतिक्रमण न करें व अपने वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़े करें।
  • टप्पेबाजी (धोखाधड़ी) के अपराधी भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक आदि विभिन्न तरीकों से लोगों को ठगने का करतें हैं प्रयास, इस प्रकार के आपराधिक घटना की जानकारी देकर, अपने परिजनों विशेषकर महिलाओं को करे जागरूक ।  संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।
  • वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध के दृष्टिगत साइबर फ्रॉड से सुरक्षा व साइबर जागरूकता के प्रति पुलिस आयुक्त महोदय ने व्यापारियों को साइबर अपराधों व उनसे बचने के उपायों की दी जानकारी-
  • आजकल साइबर क्रिमिनल वीडियो कॉल पर फर्जी पुलिस, सीबीआई, ईडी, आईबी, ट्राई, एअरपोर्ट अथॉरिटी व कस्टम आफिसर बनकर, लोगों को Digitally Arrest (मोबाइल पर फोन व वीडियों एप्स के माध्यम से अपने निगरानी में रखना) कर रहे है व उनसे उनके अकाउण्ट का पैसा ट्रान्सफर कराकर हड़प जा रहे है । ऐसी कोई वीडियो कॉल आने पर स्थानीय पुलिस से सम्पर्क करें । डिजिटल अरेस्ट की व्यवस्थआ पूरे देश में कहीं संचालित नहीं है, यह पूर्ण रूप से फर्जी है।
  • इसी प्रकार साइबर अपराधी आपके द्वारा भेजे गये पार्सल में नारकोटिक्स पदार्थ/ड्रग्स मिले है ऐसा बताकर फर्जी पुलिस बन पैसा आपके अकाउण्ट से निकाल ले रहे है। ऐसे कॉल आने पर डरे नहीं बल्कि तत्काल पुलिस को बतायें।
  • इसी प्रकार साइबर अपराधी लाटरी,गिफ्ट, क्रिप्टो करेंन्सी में निवेश कर कई गुना रिर्टन देने का लालच लोगों का पैसा हड़प ले रहे है  इन सबसे बचे। 
  • साइबर अपराधी मेल भेजकर लोगों को यह कहकर डरा रहें हैं कि आपका फोन Child Pornography देखने में Use हुआ है, यह भी फ्राड है।
  • किसी भी अन्जान लिंक को क्लिक न करें। आपका मोबाइल फोन हैक हो सकता है।
  • OTP, PIN, CVV नम्बर किसी के साथ शेयर न करे।
  • साइबर फ्राड होने पर तत्काल 1930 नम्बर पर कॉल करें, यदि 2-3 घण्टे के अन्दर शिकायत दर्ज हो जाती है तो वह पैसा वापस मिल जाता है।
  • व्यापारियों को अपने विज्ञापन, सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों से उपभोक्ता/जनता को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी देने के लिए किया गया प्रेरित।

वाराणसी: दिनांक 19.12.2024 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा यातायात पुलिस लाइन स्थित सभागार में सर्राफा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व सर्राफा व्यवसायियों के साथ सर्राफा व्यवसायियों की सुरक्षा और उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सुरक्षित रखने के दृष्टिगत एक गोष्ठी आयोजित की गयी।

यह भी पढ़ें: रेप का आरोप लगने के बाद एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ गई 

गोष्ठी के दौरान पुलिस आयुक्त ने सर्राफा व्यवसायियों को अपनी सुरक्षा के उपायों के बारे में जागरूक किया व अपराधियों द्वारा अपनाये जाने वाली नयी रणनीतियों पर भी प्रकाश डालते हुए व्यवसायियों को अपने व्यापार में होने वाले लेन-देन, ग्राहकों के व्यवहार और कार्य प्रणाली पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बताया गया। इस दौरान सर्राफा व्यवसायियों को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। 

यह भी पढ़ें: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जीवन रक्षा एच.पी.वी. वैक्सीन अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की

इस दौरान पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन नीतू व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: जागरूकता दिव्याँगता के प्रसार में कमी लाने का सशक्त साधन: डॉ मनोज तिवारी

No comments:

Post a Comment