वाराणसी: दिनांक 26.12.2024 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने दालमण्डी क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने यातायात संचालन व्यवस्था और अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: दक्षिणी विधायक ने कार्यकर्ताओं संग नीचीबाग गुरूद्वारा में टेका मत्था
वर्ष की समाप्ति एवं छुट्टियों के मद्देनजर काशी में बढ़ते श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आवागमन को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं अन्य प्रमुख मंदिरों व पर्यटन स्थलों पर सुगम दर्शन और भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें: शांत हुई 'जम्मू की धड़कन', रेडियो जॉकी आरजे सिमरन सिंह ने की आत्महत्या!
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र, दालमण्डी बाजार और सर्राफा बाजार जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पैदल गश्त भी की। उन्होंने यातायात नियमों के कड़ाई से पालन और अवैध पार्किंग संबंधी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त काशी श्री गौरव वंशवाल, संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
No comments:
Post a Comment