वाराणसी: विकासखंड चिराईगांव के तोफापुर ग्रामसभा में रामजीत यादव के द्वारा वित्तीय अनियमितता को लेकर हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया गया था उसी पीआईएल पर हाईकोर्ट के आदेश पर जांच करने पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श और उनके साथ अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राम उदय यादव ने दोनों पक्षों को पंचायत भवन पर बुलाया. ग्राम पंचायत तोफापुर के प्रधान प्रतिनिधि राहुल यादव ने जिला पंचायत राज अधिकारी को उन्हीं के द्वारा दिए गए क्लीन चिट की भी कॉपी को दिखाया लेकिन जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श ने स्पष्ट तौर पर यह कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार जांच होनी है।
यह भी पढ़ें: नगर निगम ने प्रतिबन्धित प्लास्टिक के विरूद्ध प्रारंभ किया दो दिवसीय कार्यवाही, 150 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं 48800 वसूला जुर्माना
साथ ही उन्होंने शिकायतकर्ता से उनके द्वारा की गई शिकायतों की भी जानकारी दी जिसमें शिकायतकर्ता ने जिला पंचायत राज्य अधिकारी को बताया कि इंटरलॉकिंग के लिए पैसे निकाले गए हैं लेकिन इंटरलॉकिंग नहीं लगाई गई है साथी ही उन्होंने स्ट्रीट लाइट के ऊपर भी जिला पंचायत अधिकारी बताया कि पैसा निकाला गया है लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी ब्रेकिंग न्यूज़: मैरिज लॉन में चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
जिला पंचायत राज अधिकारी और अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने दोनों पक्षों को लेकर के जितने भी हैंडपंप रिबोर हुए हैं और जो भी स्ट्रीट लाइट लगाई गई है उसका निरीक्षण करना शुरू किया एक जगह पर जब रामजीत यादव रिबोर और स्ट्रीट लाइट चेक करवा रहे थे. इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी की नजर शिकायतकर्ता के करीबी बंशु यादव के घर पर पड़ी जहां पर ग्राम सभा के द्वारा लगाए जा गए स्ट्रीट लाइट उनके घर पर लगी हुई पाई गई साथ ही जिस इंटरलॉकिंग की शिकायतकर्ता ने शिकायत किया था। प्रधान पति ने बताया कि उसमें सिर्फ मटेरियल के पैसे का भुगतान किया गया है मजदूरी का पैसा नही निकाला गया है और मौके पर जितना भी मटेरियल का भुगतान हुआ है वो यहा पर मौजूद है जिसकी पुष्टि टेक्निकल इंजीनियर ने किया।
यह भी पढ़ें: गौराकलॉ में निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर का DPRO ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करवाने का दिया निर्देश
अब सवाल यह है कि अगर शिकायतकर्ता के सहयोगी के यहां है स्ट्रीट लाइट लगी हुई है तो इसमें कहीं ना कहीं यह कहा जा सकता है कि ग्राम प्रधान और सचिव को फसाने के लिए शिकायतकर्ता रामजीत यादव चुनाव में अपने हार का बदला लेने के लिए ही इन लोगों से यह यकृत करवाया है और ग्राम प्रधान और सचिव को फ़साने की साजिश कर रहे है क्योंकि जिला विकास जिला पंचायत राज अधिकारी के सामने रामजीत यादव बार-बार स्ट्रीट लाइट की जांच पहले करने की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: "TDS" को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर!
No comments:
Post a Comment