लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नदी के कैचमेंट एरिया में किसी भी प्रकार के अवैध खनन की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तकनीक का उपयोग करते हुए इसे में सख्ती से रोका जाए।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश, जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दाश्त
मुख्यमंत्री ने कहा थी कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में के 2407.20 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति हुई है। इसमें और वृद्धि की अपेक्षा है। इसकी बेहतरी के लिए विभागीय व दन जनपद स्तर के अधिकारी तेजी से प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि राजस्व प्राप्ति के लिए जिलाधिकारी व जिला खनन अधिकारी की जवाबदेही तय की जाए। मुख्यमंत्री ने बुधवार को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि सोनभद्र, बांदा, कौशांबी तथा महोबा में खनन के मद्देनजर राजस्व वृद्धि की संभावनाएं हैं।
No comments:
Post a Comment