Latest News

Friday, December 6, 2024

वाराणसी आने वाले किसी श्रद्धालु को किसी स्तर पर कोई दिक्कत नहीं होने पाये: मंडलायुक्त

वाराणसी: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अपनी गति तेज करते हुए कार्यों को 31 दिसंबर तक किसी हाल में पूरा करने को कहा है अन्यथा जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया की कुम्भ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में लोग वाराणसी तथा अयोध्या को आते हैं जिसके लिये हमें सभी स्तरों पर अपनी तैयारियां रखनी होंगी। कुम्भ में बनारस के खुद के तीन अखाड़े हैं जिसमें बड़े स्तर पर लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा उक्त को देखते हुए सभी तैयारियां करनी होंगी। आगामी फरवरी महीने में ही काशी-तमिल संगमम का भी आयोजन नमो घाट पर किया जायेगा जिसमें भी बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। उन्होंने बैठक के दौरान विभिन्न दिशा-निर्देश दिये:-


यह भी पढ़ें: महादेव पीजी कॉलेज में शिक्षाविद् राम अवतार सिंह की 8वीं पुण्य तिथि मनाई गई

लोकनिर्माण विभाग को शहर में गतिमान उनकी सभी छह सड़कों के कार्य को 31 दिसम्बर तक किसी हाल में पूरा करने को कहा गया है। परिवहन विभाग के सहयोग से सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट को दूर करने को निर्देशित किया गया है। सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, व्हाइट स्ट्रिप मार्किंग करने, मोहनसराय तथा रिंग रोड के साथ शहर के बाहर तथा अंदर दिशा सूचक लगाने को निर्देशित किया गया। आगामी 31 दिसम्बर तक सड़कों को पूरा नहीं किये जाने पर संबंधित नोडल अधिकारी, कॉन्ट्रैक्टर, पिछले कार्यकाल के दौरान रहे अधिकारियों आदि की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। सेतु निगम को कज्जाकपुरा फ्लाइओवर की एक लेन 31 दिसंबर तक किसी भी हाल में चालू करने को कहा गया अन्यथा रेलवे तथा सेतु निगम की जिम्मेदारी तय की जायेगी। 

विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम को उनके बोर्डों, खम्भों, पोलो आदि की मरम्मत, सफाई करते हुए उनकी पेंटिंग करने, सड़क पर डिवाइडर आदि की पेंटिंग करने को निर्देशित किया गया ताकि पूरे शहर की साफ-सफाई के साथ एक कलर फालो करने को कहा गया जिससे शहर को चमकाया जा सके। परिवहन विभाग को ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर सभी सरकारी, निजी, स्कूल-कॉलेजों की बसों, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा आदि के फिटनेस चेक करने, कुहरे के दृष्टिगत उनपर परावर्तक लगाने, ब्लैक स्पॉट सही कराने, ट्रैक्टर पर कोई सवारी नहीं बैठने पाये, सभी ड्राईवरों की पहचान करने, सुरक्षा के दृष्टिगत उनका वेरिफिकेशन कराने, उनको कोई मार्क जारी करने, उनका ड्रेस कोड तय करने, उनकी आँख की जांच कराने तथा भीड़ मैनेजमेंट आदि की उचित व्यवस्था करने को निर्देशित किया। हरहुआ, जगतपुर, लहरतारा आदि जगहों पर सुविधा के अनुसार स्थलों को चिन्हित करते हुए अस्थायी बस स्टैंड बनाने को कहा गया ताकि अनावश्यक जाम नहीं लगने पाये। 

यह भी पढ़ें: सिंधौरा थाना परिसर में भव्य मंदिर का निर्माण, डीसीपी ने किया शुभारंभ

नगर निगम ट्राफिक पुलिस के साथ मिलकर सभी जगहों के ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा के किराये तय करते हुए उनको फ्लेक्स पर तथा अखबारों के माध्यम से प्रदर्शित करे ताकि कोई भी बाहरी श्रद्धालुओं से अनावश्यक किराया न वसूल करे जिससे वाराणसी की छवि खराब हो। मुख्य कार्यपालक अधिकारी काशी विश्वनाथ मंदिर को मंदिर परिक्षेत्र में भी सावन माह की तरह ही तैयारियां करने को कहा गया है तथा भीड़ के नियंत्रण हेतु अंदर में अभी से बैरिकेडिंग कराने को कहा गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत फायर, एनडीआरएफ, पीएसी, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी की माकड्रिल आयोजित करने हेतु कहा गया। मंदिर परिक्षेत्र की 1 जनवरी से 31 मार्च तक की ड्यूटी अभी से निर्धारित करने को कहा गया है। 

पर्यटन विभाग को निर्माण कार्यों में तेजी लाने, कुंभ के आयोजन तथा पेशवाई हेतु शहर के गणमान्य लोगों से बैठक करते हुए उनके सुझाव लेने, कुम्भ के दृष्टिगत प्रमुख चौराहों पर हेल्पडेस्क बनाने तथा पैम्फलेट, परचे आदि बटवाने को कहा गया है। वाणिज्य कर विभाग को व्यापार मंडल के साथ बैठक करने तथा उनको आने वाले श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों से कुशल व्यवहार करने, काशी को प्लास्टिक फ्री बनाने में मदद करने में उनके सहयोग की अपेक्षा की बात कही गयी। प्लास्टिक फ्री हेतु एक सप्ताह लगातार जागरूकता अभियान चलाते हुए शोरूम, होटल मालिकों, दुकानदारों, स्ट्रीट वेंडरों की भी प्लास्टिक मुक्त काशी बनाने में उनकी मदद लेने को कहा गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सभी राजमार्गों के साथ विशेषतः वाराणसी - प्रयागराज - लखनऊ - अयोध्या की सड़कों की मरम्मत करने, अंडरपास, डिवाइडर आदि के कार्य पूर्ण करने को कहा गया है। सिंचाई विभाग को गंगा तथा वरुणा नदी में साफ-सफाई, पानी की गुणवत्ता, पानी की उपलब्धता तथा उनका फ्लो तथा इंटरसेप्टर ड्रेन आदि को सही करने को कहा गया है। सभी कार्यों को एनजीटी के निर्देशों तथा उनके मानकों के अनुसार करने को कहा गया है। जलनिगम को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को फुल एमएलडी पर चलाने तथा बचे कार्यों को दिसंबर तक पूरा करने को कहा गया है। जलकल विभाग घाटों, गालियों आदि पर कहीं कोई सीवरेज फ्लो न होने पाये जिससे किसी श्रद्धालु को दिक्कत हो इसको सुनिश्चित करे। 

यह भी पढ़ें: एससी एसटी व हत्या के मामले में हाई कोर्ट से मिली जमानत

नगर निगम व छावनी परिषद सड़क गड्ढा मुक्ति, डिवाइडर पेंटिंग, दिशासूचक बोर्ड लगाने, गलियों में गंदगी न हो, रात में साफ-सफाई, होटेलों, खाली प्लाटों में डंप कूड़े को हटाने, खाली प्लाटों में अवैध रूप से संचालित गाड़ी कारखानों को चेक करने, उनको हटाने तथा वहाँ साफ-सफाई करने को कहा गया अन्यथा जिम्मेदारी तय की जायेगी। खाद्य सुरक्षा विभाग को होटेलों, दुकानों, ठेलों आदि पर संचालित खाद्य सामग्रियों की गहन चेकिंग करने, गुणवत्ता सुनिश्चित करने, कोई कमी हो तो उसको दूर करने तथा हाइजीन मेनटेन करने को कहा गया ताकि किसी श्रद्धालु की धार्मिक भावना आहत न हो। स्वास्थ्य विभाग को सभी सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने के साथ आपातकालीन चिकित्सा को पूरी तैयारी से मुस्तैद रहने को निर्देशित किया गया है। 

डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत भीड़ को देखते हुए उनके उचित प्रबंध करने, सुरक्षा, फूड पैकेट, रहने की उचित व्यवस्था के साथ पर्याप्त मात्रा में कंबल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। कम्यूनिटी पुलिसिंग हेतु सिविल डिफेंस, रेड क्रॉस आदि के लोगों को थाने पर बुलाकर उनकी बैठक करने, उनकी ट्रेनिंग करने हेतु भी बल दिया गया ताकि किसी आपातकालीन स्थिति में उनकी मदद ली जा सके। नगर निगम तथा जल पुलिस को नाविकों के साथ बैठक करने, उनके व्यवहार कुशल होने, किराया निर्धारित करने, उनके घाट निर्धारित करने, स्वयंसेवक निर्धारित करने, घाट पर पंडा समाज के साथ बैठक करने, नावों पर सेफ्टी जैकेट की उपलब्धता, प्लास्टिक, पॉलीथिन से घाटों को पूरी तरह मुक्त करने को निर्देशित किया गया। सभी जेटी इकट्ठी करके उनकी नंबरिंग करने तथा स्ट्रीट, स्पाइरल तथा फसाड लाइटिंग लगाने को कहा गया। 

बिजली विभाग को सभी पोल शिफ्टिंग के कार्यों को 31 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने को निर्देशित किया गया। भाषिनी एप को अधिकाधिक संख्या में लोगों के बीच प्रसारित करने को कहा गया। महाकुंभ को विश्व स्तरीय कुम्भ के रूप में आयोजित किया जा रहा है जिसको पूरी तरह प्लास्टिक फ्री, ओडीएफ फ्री किया गया है। महाकुंभ में जाने वाले सभी लोग अपनी थाली-थैला साथ ले जायें। बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस. चिनप्पा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सुगम यातायात व सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु किये गये कार्यों की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

No comments:

Post a Comment