वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा बड़े बकायेदारों पर सख्ती शुरू कर दी है। इसी क्रम में दशाश्वमेध जोन में गृहकर के बड़े बकायेदार भवन संख्या-17/9, जिस पर रु0 3.83 लाख का गृहकर बकाया था। नगर निगम द्वारा बार-बार गृहकर जमा करने हेतु नोटिस दिया गया, परन्तु भवन स्वामी के द्वारा गृहकर जमा नही किया जा रहा था।
जोनल अधिकारी जितेन्द्र कुमार आनंद के नेतृत्व में कर अधीक्षक दिलशाद हिदायत के द्वारा अपने कर्मचरियों एवं प्रवर्तन दल के साथ उक्त भवन पर पहुॅच कर उनके प्रतिष्ठान में ताला बन्द कर दिया गया। ताला बन्द होने के पश्चात भवन स्वामी के द्वारा तत्काल एक लाख रूपया जमा किया गया तथा शेष धनराशि अगले दिन देने का आश्वासन दिया गया।
यह भी पढ़ें: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ट्रस्ट का कार्यकाल पूर्ण, नए सदस्यों के चयन के लिए शासन स्तर से जल्द जारी होंगे निर्देश
जोनल अधिकारी के द्वारा बताया गया कि पूर्ण धनराशि प्राप्त होने के पश्चात ताला खेला जायेगा। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी बड़े बकायेदारों से नियमानुसार कुर्की इत्यादि की कार्यवाही में तेजी लायी जाय। उधर प्रतिदिन की तरह ही नगर निगम के सभी जोनो में गृहकर जमा करने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें: अब कोई मंदिर मस्जिद केस नहीं होगा; Worship act पर घमासान, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
जोनल कर अधीक्षकों के नेतृत्व में आज कैम्प में दशाश्वमेध जोन में 27 भवन स्वामियों के द्वारा रु0 44.50 हजार, सारनाथ जोन में 27 भवन स्वामियों के द्वारा रु0 45 हजार, कोतवाली जोन में 18 भवन स्वामियों के द्वारा रु0 1.60 लाख, आदमपुर जोन में 12 भवन स्वामियों ने रु0 30 हजार तथा वरूणापार जोन में कुल 35 भवन स्वामियों के द्वारा रु0 1 लाख गृहकर जमा किया गया।
यह भी पढ़ें: राजस्व बढ़ाएं अफसर, अवैध खनन रोकें- मुख्यमंत्री योगी
No comments:
Post a Comment