वाराणसी: पुलकित गर्ग, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से वाराणसी शहर में आधुनिक बस शेल्टर बनाये जाने के लिए स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। वाराणसी शहर में प्रतिदिन लगभग 9 से 10 हजार यात्रियों द्वारा इलेक्ट्रिक बस का प्रयोग किया जाता है।
यह भी पढ़ें: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ट्रस्ट का कार्यकाल पूर्ण, नए सदस्यों के चयन के लिए शासन स्तर से जल्द जारी होंगे निर्देश
1. नगर निगम द्वारा चिन्हाकित भूमि उपलब्ध कराये जाने पर आधुनिक बस शेल्टर बनाए जाने में आने वाले व्यय की फंडिंग वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा की जाएगी। इससे जो भी विज्ञापन आदि से रेवेन्यू प्राप्त होंगे, उन्हें दोनों विभाग को शेयर किया जाएगा।
2. वाराणसी शहर में आधुनिक तर्ज पर बस स्टाॅपेज बनाए जाने पर निम्न सुविधा उपलब्ध होंगे-
(।) मोबाईल चार्जिंग, टू व्हीलर चार्जिंग एवं सीसीटीवी कैमरा की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
(।।) आधुनिक बस शेल्टर में यात्रियों की सुविधा हेतु डिस्प्ले पर बसो की जानकारी भी प्रदर्शित होगी।
3. जे0पी0 मेहता, चैकाघाट, कैण्ट बस स्टेशन के सामने, विद्यापीठ, भेलुपुर, कीनाराम आश्रम के पास, रविन्द्रपुरी, रविदास गेट के पास एवं लंका बस शेल्टर का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहाॅ पर आधुनिक बस शेल्टर बनाया जा सकता है, इसके अतिरिक्त जिन मार्गों पर सिटी बसें संचालित हो रही है उन मार्गो के स्टापेजों पर भी आधुनिक बस शेल्टर बनाये जायेगें, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: अब कोई मंदिर मस्जिद केस नहीं होगा; Worship act पर घमासान, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
उपरोक्त स्थानों पर आधुनिक सुविधायुक्त बस शेल्टर के बन जाने से यात्रियों को सुविधा मिलने से यात्रियों की संख्या में बढोत्तरी होगी। निरीक्षण के दौरान अनिल यादव सहायक नगर आयुक्त, परशुराम पाण्डेय प्रबन्ध निदेशक वीसीटीएसएल मौके पर उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: राजस्व बढ़ाएं अफसर, अवैध खनन रोकें- मुख्यमंत्री योगी
No comments:
Post a Comment