वाराणसी: दिनांक 21.12.2024 को नगर आयुक्त, अक्षत वर्मा द्वारा पांडेपुर फ्लाई ओवर के नीचे स्मार्ट सिटी अंतर्गत डेवलप किए जाने इसी क्रम में आशापुर चौराहे से लेकर हवेलिया चौराहा से पूर्व तक दाहिनी तरफ ग्रीन फील्ड एरिया डेवलप किए जाने, एवं पाथवे के किनारे बैठने हेतु ब्रेंच लगाए जाने, पाथवे विकसित किए जाने, फूड स्ट्रीट सुनियोजित स्थल पर बनाए जाने एवं इसी क्रम में टी.एफ.सी. बड़ा लालपुर के पीछे नगर निगम के भूमि किए गए चिन्हित स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें: सी0एम0 ग्रिड योजना में 72 करोड़ की लागत से सवरेंगी नगर की आठ सड़कें
निरीक्षण के दौरान निम्न निर्देश दिए गए:-
- पांडेयपुर फ्लाई ओवर पुलिस लाइन के पास से नीचे शुरुआत से हिमांशु हॉस्पिटल तक पिलर की पेंटिंग, सीलिंग की पेंटिंग, बेतरतीब इधर-उधर लटके हुए वायर को ठीक कराते हुए लगे हुए लाइट को क्रियाशील कराए जाने एवं उपरोक्त फ्लाई ओवर के नीचे 2 वीलर पार्किंग स्थल डेवलप किए जाने के निर्देश दिए गए।
- पांडेपुर फ्लाईओवर के नीचे हनुमान मंदिर के पास फ्लाई ओवर के नीचे सीलिंग एवं पिलर की पेंटिंग, बेदर्दी तरीके से लटके इधर-उधर तार को व्यवस्थित किए जाने, लगे हुए लाइट को क्रियाशील कराए जाने एवं जगह-जगह धंसे हुए फर्श को ठीक कराए जाने के उपरांत वेंडिंग जोन विकसित किए जाने के निर्देश दिए गए।
- पांडेपुर चौराहा सुधाकर महिला कॉलेज के पास फ्लाई ओवर के नीचे पूरे एरिया में सीलिंग, पिलर पर पेंटिंग का कार्य कराए जाने फ्लाई ओवर के नीचे इधर-उधर लटके हुए तार को हटाते हुए व्यवस्थित तरीके से कराते हुए फ्लाई ओवर के नीचे लगे लाइट को क्रियाशील कराए जाने, फ्लाई ओवर के नीचे लगे स्टील के रेलिंग को व्यवस्थित तरीके से सफाई कराए जाने एवं फ्लाई ओवर के नीचे जगह-जगह धंसे हुए इंटरलॉकिंग को ठीक कराए जाने के उक्त स्थल पर वेंडिंग जोन, फूड प्लाजा विकसित किए जाने के निर्देश दिए गए।
- पुलिस लाइन के पास फ्लाईओवर के नीचे से लेकर सुधाकर महिला कॉलेज तक फ्लाई ओवर के नीचे किए गए अवैध तरीके से अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए गए।
- आशापुर चौराहा से लेकर हवेलिया चौराहा से पूर्व तक सड़क के दाहिनी तरफ ग्रीन फील्ड डेवलप किए जाने, पाथवे बनाए जाने, पाथवे के किनारे किनारे बैठने हेतु ब्रेंच लगाए जाने एवं फूड स्ट्रीट सुनियोजित स्थल पर विकसित किए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: मंदिर-मस्जिद के बढ़ते विवादों पर मोहन भागवत ने जताई चिंता, कहा – खुद को हिंदुओं का नेता साबित..
निरीक्षण के दौरान अनिल यादव, सहायक नगर आयुक्त अपने लेखपाल/सर्वेयर के साथ एवं मुख्य अभियंता, स्मार्ट सिटी मौके पर उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: निजीकरण के विरोध में 22 दिसम्बर को बनारस के हजारो बिजलीकर्मी लखनऊ में होने वाले विशाल बिजली पंचायत में होंगे शामिल
No comments:
Post a Comment