वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने लोक निर्माण विभाग एवं ब्रिज कॉरपोरेशन के अधिकारियों के साथ आशापुर फ्लाईओवर का निरीक्षण किया गया। संज्ञान में आया था कि आशापुर फ्लाई ओवर पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से दुकानों को लगाकर अतिक्रमण किए हैं, जिससे काफी गंदगी होती थी।
उसी क्रम में नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त द्वारा तत्काल अतिक्रमण हटाने एवं साफ सफाई तथा जल निकासी की व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के समय लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता, ब्रिज कॉरपोरेशन के अधिशासी अभियंता तथा नगर निगम के विकास कुरील, अधिशाषी अभियंता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment