Latest News

Monday, December 16, 2024

नगर आयुक्त ने आगामी कुंभ मेले को लेकर व्यापार मंडलों व एनजीओ के साथ किया बैठक

वाराणसी: दिनांक 16 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे नगर निगम वाराणसी के सभागार में आगामी कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त के आदेश के क्रम में प्रवर्तन प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई। इसमें विभिन्न व्यापार मंडलों व एन जी ओ के 17 नागरिकों ने भाग लिया। 


  • सम्मेलन में नगर निगम की तरफ से कुंभ मेले से संबद्ध निम्न बिंदुओं पर विस्तार में चर्चा की गई। 
  • नगरी के प्रमुख मंदिरों, पर्यटन स्थलों एवं घाटों में स्वच्छता रखने व कूड़े का गलत जमाव रखने के लिए बताया गया।
  • मेले के दौरान सभी को अपने अपने क्षेत्र में एक टीम गठित करके युद्ध स्तर पर कार्यवाही करने का आव्हान किया गया।
  • अपने अपने इलाके शौचालय या गड्ढे आदि हों या अन्य कोई कमी हो तो व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित करें। प्रवर्तन प्रभारी ने इसके लिए अपना फोन नम्बर भी उपलब्ध कराया।
  • पूरे मेले को पॉलीथीन व प्लास्टिक मुक्त रखने पर जोर देते हुए, पॉलिथीन के विकल्प के रूप में मक्की या गन्ने से बने विकल्पों की सूचना दी गई व साथ ही नगर निगम द्वारा बांटे जा रहे कपड़े के थैले के विषय में भी जानकारी दी गई। 
  • अंत में लोगों से उनके बिंदु भी पूछे गए जिन पर विस्तार से सकारात्मक चर्चा हुई।

इसके उपरांत बैठक को विसर्जित कर दिया गया। साथ ही कई लोगों ने अनुरोध किया कि ऐसी बैठक प्रत्येक मास होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment