मुरादाबाद: एक दिल दहला देने वाली घटना में बीकॉम के छात्र मोहित सैनी और उसके दोस्त ओमकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने मोहित की लिव-इन पार्टनर अंजलि उर्फ़ आकांक्षा की उस्तरे से गर्दन काटकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: मुख्य स्नान पर्वों के दिन प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर अलग-अलग होंगे एंट्री और एग्जिट के रास्ते पुलिस द्वारा किए गए जांच में यह खुलासा हुआ कि अंजलि अपने साथी मोहित के साथ रहते हुए उसके साथ धोखा कर रही थी। अंजलि, जो पहले सद्दाम से शादी कर चुकी थी, ने मोहित से यह जानकारी छिपाई थी। इससे पहले, उसने काशीपुर में शोयब के साथ भी विवाह किया था और उनके एक बेटी भी है।
यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में मृत नत्थू यादव के परिवार से मिले मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह, सरकारी सहायता और आवास का दिया आश्वासन मोहित और अंजलि का रिश्ता लगभग दो साल पुराना था। इस दौरान वे एक साथ किराए के घर में रहते थे, जो कि सद्दाम ने उनके लिए उपलब्ध कराया था। हाल ही में, अंजलि ने फिर से सद्दाम से संपर्क करना शुरू कर दिया, जो मोहित के लिए बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया।
यह भी पढ़ें: मौत का तमाशा लाइव देखती रही वीडियोबाज जनता, चालक की जलकर हुई दर्दनाक मौत घटना के दिन, मोहित ने अपने दोस्त ओमकार के साथ मिलकर अंजलि को पहले शराब पिलाई और फिर नृशंसता से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस हत्या ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और रिश्तों में विश्वासघात का एक भयानक उदाहरण पेश किया है। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि सभी पहलुओं को समझा जा सके और आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें: काशी का मान बढ़ाने से महादेव पीजी कालेज में खुशी का माहौल, लोगों ने दी बधाई
No comments:
Post a Comment