Latest News

Tuesday, December 17, 2024

बदल रही काशी: महादेव की नगरी में कलाकारों को समर्पित एक पार्क, यहां दिखेगा नटराज और भारतरत्न की शहनाई

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में नटराज और भारतरत्न शहनाई के जादूगर उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की शहनाई का स्कल्पचर फातमान के उद्यान पार्क में दिखेगा। यहां उद्यान पार्क को संगीत पार्क के रूप में वीडीए विकसित करेगा। यह निर्देश सोमवार को निरीक्षण के दौरान वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने मातहतों को दिए।


यह भी पढ़ें: होटल में ठहरा, खाया-पीया और भाग गया..., लगाई 2 लाख की चपत

शहर के पार्को का कराया जा रहा सुंदरीकरण

वीडीए की ओर से शहर के पार्को का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। इस योजना के तहत वीडीए उपाध्यक्ष ने किए जा रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्वक समय से पूरा कराने कराने के निर्देश दिए। वीडीए की ओर से वाराणसी के कलाकारों को समर्पित एक स्थान फातमान के पास विकसित किया जा रहा है। इसके जरिये वाराणसी की कलात्मक उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: वाराणसी के गेस्ट हाउस में अर्धनग्न मिला युवक का शव

काशी ने विश्व दो दिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खां जैसे कलाकार

यूनेस्को सिटी ऑफ म्यूजिक घोषित हुए वाराणसी ने उस्ताद बिस्मिल्लाह खां जैसे कलाकार विश्व को दिए हैं। इनकी स्मृति में शहनाई का विशाल स्कल्पचर फातमान रोड पार्क में लगाया जाना प्रस्तावित है। साथ ही पार्क में वाराणसी के विभिन्न कलाकारों के विषय में सूचना साइनेज लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: सीडीओ की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक, जिला स्तरीय अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के दिये निर्देश

इसके अतिरिक्त पार्क में लोगों के मनोरंजन के लिए ऐसे सेल्फी पाइंट का निर्माण किया जाएगा। इसमें ऐसा प्रतीत होगा कि वह मंच पर वाद्य यंत्र के साथ बैठे हैं। पार्क में भारत के 8 प्रमुख शास्त्रीय नृत्य के स्कल्पचर भगवान नटराज की मूर्ति के साथ स्थापित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने देर शाम किया शेल्टर होमो का निरीक्षण

No comments:

Post a Comment