Latest News

Saturday, December 14, 2024

अतुल सुभाष आत्महत्या के आरोपियों घर पर कर्नाटक पुलिस ने चस्पा की नोटिस

जौनपुर: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में आरोपी बनाये गये, निकिता सिंघानिया और उनकी माँ, भाई व बड़े पिता के नाम से कर्नाटक पुलिस ने जौनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के मधारी टोला मोहल्ले में स्थित उनके घर पर पहुंची. मकान में ताला बंद होने कारण घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। 


यह भी पढ़ें: बरेका को ऊर्जा संरक्षण में मिला UPNEDA ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2024

नोटिस में तीन दिन के भीतर सभी आरोपियों को कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के मराठहल्ली पुलिस स्टेशन में आकर जवाब देने को कहा है। इस मामले में टीम के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार से बात करने की कोशिश किया गया तो उन्होंने ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: निजीकरण के विरोध में वाराणसी में हुई विशाल "बिजली पंचायत"

कर्नाटक पुलिस के द्वारा चस्पा की गई नोटिस में लिखा गया है कि बीएनएसएस-2023 की धारा 35(3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, आपको सूचित किया जाता है कि बीएनएस-2023 की धारा 108 आर/डब्ल्यू 3(5) के तहत एफआईआर संख्या 682/2024 की जांच के दौरान दी गई शिकायत विकास कुमार ने अपने भाई अतुल सुभाष की मौत के संबंध में कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। इस मामले की वर्तमान जांच के संबंध में आपसे तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आपसे पूछताछ करने के उचित आधार हैं। इसलिए आपको यह नोटिस प्राप्त होने के 3 दिन के भीतर मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन, कडुबीसनहल्ली, बेंगलुरु- 560037 में जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने आशापुर फ्लाईओवर का किया निरीक्षण

No comments:

Post a Comment