वाराणसी: बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम के शंकराचार्य चौक (सांस्कृतिक मंच) पर एक विशेष आयोजन हुआ, जिसमें केरला से पधारे 15 सदस्यीय दल द्वारा भगवान श्री विश्वेश्वर को अति प्रिय पञ्च वाद्य का प्रस्तुतीकरण किया गया। यह आयोजन श्री काशी विश्वनाथ धाम की दिव्य आभा में और अधिक रौनक का कारण बना।
यह भी पढ़ें: सभी कार्य हर हाल में 31 दिसंबर तक पूरा हो ताकि यातायात व्यवस्था सुदृढ़ किया जा सके: मंडलायुक्त
आपको बताते चलें कि मध्यान्ह भोग आरती के पश्चात, शंकराचार्य चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में केरला के कलाकारों ने भगवान श्री विश्वेश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान को अभिव्यक्त किया। पञ्च वाद्य जिसमें शंख, घंटा, ढोल, और नगाड़े शामिल हैं उनका अद्भुत संयोजन सुनने के लिए भक्तगण आकर्षित हुए।
यह भी पढ़ें: सपा सांसद बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में FIR दर्ज, पिता बोले- ''हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे...''
इन वाद्यों के सुरों में एक अद्वितीय शक्ति और भव्यता थी, जो काशी के माहौल को और भी दिव्य बना रही थी। इस आयोजन ने न केवल काशी के सांस्कृतिक धरोहर को संजीवनी दी, बल्कि केरला और काशी के सांस्कृतिक एकता को भी प्रगाढ़ किया। यह कार्यक्रम भगवान श्री विश्वेश्वर के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक था और सभी दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ। इस प्रकार का आयोजन काशी विश्वनाथ धाम की धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करता है.
यह भी पढ़ें: भाजयुमो ने कांग्रेस कार्यालय के समक्ष राहुल गांधी का फूंका पुतला
No comments:
Post a Comment