संभल: समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से लगे बिजली के मीटर में गड़बड़ी पाई गई है। जिस पर बिजली डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ शिकायत करते हुए FIR दर्ज की है। उनके खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: भाजयुमो ने कांग्रेस कार्यालय के समक्ष राहुल गांधी का फूंका पुतला
टीम ने किया पूरे घर का मुआयना गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम, जो एएसपी श्रीशचंद के नेतृत्व में थी, भारी पुलिस बल और आरएएफ जवानों के साथ दीपा सराय पहुंची। यहां टीम ने जियाउर्रहमान बर्क के घर पर मंगलवार को लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग ली और पूरे घर का मुआयना किया। इसके अलावा, जो पुराने मीटर सांसद के घर से हटाए गए थे, उनकी रीडिंग सही नहीं मिली थी। उन मीटरों को जांच के लिए भेजा गया है, और उसी कारण अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर की रीडिंग लेने के लिए यह कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें: बीआईटी में सीएम योगी का हैलीपेड और मंच बनाने में खर्च हो गए 1.11 करोड़
जांच में टीम को ज्यादा मिला लोड जांच में टीम को ज्यादा मिला लोड मिला है। साथ ही टीम को धमकाने का भी आरोप लगाया गया है। आरोप है कि बिजली डिपार्टमेंट के लोगों को सांसद जिया के पिता ने धमकाते हुए कहा, "हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे।" रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अब बिजली विभाग लैब पर इस मीटर की जांच करा रहा है। लैब से तैयार होने वाली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट मीटर सांसद के आवास पर लगा दिया गया है। पुराना मीटर को सील किया गया है। इस मीटर की जांच कराई जाएगी। प्राथमिक जांच पड़ताल में मीटर यूनिट में गड़बड़ी मिली है।
यह भी पढ़ें: संभल के बाद अब कानपुर के 2 मंदिरों पर कब्जा, 35 साल से बंद थे; प्रशासन ने मुक्त कराया
सपा सांसद बर्क के घर पर सुबह-सुबह पड़ा बिजली विभाग का छापा, एक साल की मीटर रीडिंग जीरो उत्तर प्रदेश के संभल में दीपा सराय में स्थित समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम ने आज सुबह-सुबह छापा मारा। यह कार्रवाई हाल ही में लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग जांचने के लिए की गई।
No comments:
Post a Comment