वाराणसी: जिलाधिकारी एस. राजलिंगम मंगलवार को रात्रि में नगर निगम द्वारा संचालित शेल्टर होम (आश्रय गृह) वरुणा पार जोन, सिकरौल, भीमनगर का औचक निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया और और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: सेवानिवृत्त एक प्रक्रिया है, परिवार व दोस्तों के साथ अपने अनुभवों को साझा करें- पुलिस आयुक्त
उन्होंने आश्रय गृह में जाकर उपस्थिति रजिस्टर में आज के दिन आए लोगों के बारे में जानकारी ली और लोगों द्वारा शिकायत और सुझाव में दिए गए फ़ीडबैक को भी देखा। उन्होंने प्रतिदिन वहाँ आने वाले लोगों के आधार कार्ड नंबर मोबाइल नम्बर के साथ ठहरने के उद्देश्य भी लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से पीने के पानी के लिए आरओ प्लांट लगाने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें: गाजीपुर में किन्नर हर्ष उपाध्याय की हत्या, किन्नरों का नग्न प्रदर्शन
निरीक्षण के दौरान आश्रय गृह में कंबल, रजाई, गद्दे, चादर, पीने के पानी, प्रकाश, अलाव की व्यवस्था, पुरुष व महिलाओं के लिए अलग शौचालय आदि की समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित मिली। उन्होंने वहाँ ठहरे हुए लोगों से बात की और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली कि कोई समस्या तो नहीं है।
यह भी पढ़ें: गाजीपुर में किन्नर की गोली मारकर हत्या
जिलाधिकारी ने वहाँ कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का नाम और मोबाइल नम्बर लिखवाकर ड्यूटी चार्ट आश्रय गृह के बाहर चिपकाने के निर्देश दिए। उन्होंने आस पास से आए असहाय, गरीब, बेसहारा और जरुरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया। उनसे कहा कि ठंढ़ से बचाव के लिए सरकार द्वारा कम्बल वितरित कराया जा रहा है।उन्होंने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें: हाथ पैर नहीं जज्बे से जीता जाता है मैच
उन्होंने शहर के सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्थाई रैन बसेरे, प्रमुख मंदिरों के बाहर ठंड से बचाव के लिए नियमित अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार सदर, लेखपाल,नगर निगम के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: सेवानिवृत्त एक प्रक्रिया है, परिवार व दोस्तों के साथ अपने अनुभवों को साझा करें- पुलिस आयुक्त
No comments:
Post a Comment