वाराणसी: सोनभद्र से दोस्त के साथ घूमने आए युवक का शव रविवार शाम होटल के कमरे में मिला। वह बेड पर अर्धनग्न अवस्था में था। उसकी नाक से खून बह रहा था। शव के आसपास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला लेकिन पुलिस ने कमरे से शराब की बोलते बरामद कीं। कमरे से बाहर गया दोस्त को बुलाकर अधिकारियों ने घटनाक्रम जाना और पूछताछ भी की। फिलहाल युवक पुलिस की हिरासत में है और परिजनों को सोनभद्र से बुलाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा है और कल पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
13 दिसंबर से गेस्ट हाउस में ठहरे थे
एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि सिगरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाइन की गली में स्थित गेस्ट हाउस में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली थी। मृतक दिलशाद खान डिब्रूगंज सोनभद्र अनपरा का निवासी था, जो अपने दोस्त नंदन के साथ वाराणसी आया था। होटल के रजिस्टर से पता चला कि दोनों 13 दिसंबर से गेस्ट हाउस में ठहरे थे और 15 दिसंबर तक के लिए बुकिंग कराई थी। इस दौरान काशी विश्वनाथ, गंगा आरती, संकटमोचन, गंगा घाट समेत कई जगहों पर घूमे और फोटो भी खिंचाई।
यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने देर शाम किया शेल्टर होमो का निरीक्षण
शाम के बाद दोनों का गेस्ट हाउस छोड़ने का कार्यक्रम था, इसके बाद वे अन्य किसी शहर में जाने वाले थे। लेकिन नंदन सुबह से दिलशाद को गेस्ट हाउस पर छोड़कर कहीं घूमने चला गया था। इसके बाद दोपहर तक नहीं लौटा. रविवार शाम जब चेक आउट के लिए जब गेस्ट हाउस कर्मचारियों ने फोन किया तो अंदर फोन नहीं उठा। इसके बाद दिलशाद के कमरे का दरवाजा खोला, तो वह अर्धनग्न अवस्था में बेड पर पड़ा हुआ पाया गया। उसके शरीर से नाक से खून बह रहा था। घटना की सूचना मिलते ही गेस्ट हाउस के मैनेजर ने थाने को सूचना दी तो सिगरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सूचना पाकर एसीपी गौरव कुमार के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें: महापौर व नगर आयुक्त ने की विभागीय समीक्षा बैठक
No comments:
Post a Comment