Latest News

Friday, December 27, 2024

गौराकलॉ में निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर का DPRO ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करवाने का दिया निर्देश

वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव के ग्राम पंचायत गौराकलॉ में जिलापंचायत राज अधिकारी आदर्श ने गुरुवार को निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, ग्रामप्रधान राजेश ऊर्फ राजू ने जिलापंचायत राज अधिकारी को बताया कि दूसरे गांव के लोग बिना कारण के आरआरसी केंद्र के निर्माण में हस्तक्षेप कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें: "TDS" को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर!

इसके अलावा, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि संबंधित कार्य का भुगतान धनाभाव के कारण नहीं हो पा रहा है। डीपीआरओ ने इस मामले पर गंभीरता से विचार करते हुए कहा कि जल्द ही धनराशि उपलब्ध हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने दालमण्डी क्षेत्र का पैदल गश्त कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

उन्होंने निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय एडीपीआरओ राकेश यादव, प्रभारी एडीओ पंचायत सुजीत यादव और पंचायत सचिव बीना सोनकर भी उपस्थित थे। इस प्रकार का निरीक्षण सुनिश्चित करता है कि विकास कार्य समय पर और सही तरीके से पूरे हों, जबकि स्थानीय समस्याओं का समाधान भी किया जा सके।

यह भी पढ़ें: दक्षिणी विधायक ने कार्यकर्ताओं संग नीचीबाग गुरूद्वारा में टेका मत्था

No comments:

Post a Comment