Latest News

Saturday, December 14, 2024

अंतर्राष्ट्रीय दिब्यांग दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सभा का हुआ आयोजन

वाराणसी: दिनांक 13 दिसंबर 2024 को विकास खण्ड चिरईगांव के बारियसनपुर मे लोक चेतना समिति के प्रांगण मे जन विकास समिति के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय दिब्यांग दिवस के अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम और सभा का आयोजन किया गया। 



कार्यक्रम कि शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा दीपप्रज्वलन के साथ कार्यक्रम कि शुरूआत किया गया। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में विजय पाण्डेय बाल विकास अधिकारी चिरईगांव द्वारा अपनी बात को रखते हुये बताया कि समाज और विकास के हर स्तर पर दिब्यांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देना बहुत जरुरी है जिससे समाज मे सम्मान अधिकार मिल सके। 


लोक चेतना समिति के सचिव जयंत द्वारा अपनी बात रखते हुए बताया कि राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के सभी पहलुओं में दिब्यांग व्यक्तियों की स्थिति के बारे में जागरूकता करना बहुत जरुरी है जिससे समाज में लोगों की मानसिकता में बदलाव आए है। 


संकेत विद्यालय के प्रबंधक डायरेक्टर पवन द्वारा बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर हर साल इस दिन को मनाता है और विकलांग लोगों के अधिकारों को सुरक्षित करने के महत्व को मजबूत करता है। लोक चेतना समिति की निर्देशिका ने अपनी बात रखते हुए बताया कि आज समाज में दिब्यांग लोगों को पूरी तरह से, समान रूप से और प्रभावी रूप से भाग ले सकें, और अपने जीवन के सभी पहलुओं में किसी भी बाधा का आसानी से सामना करें। 


चिकित्सा विभाग बी सी पी ऍम जी अशोक द्वारा अपनी बात रखते हुये बताया कि वैश्विक आबादी का 16% हिस्सा विकलांग व्यक्ति का हैं, फिर भी उन्हें आम तौर पर कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम मे दिब्यांग बच्चों ने अलग अलग खेल मे हिस्सा लेकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया और बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अपने अंदर छिपी प्रतिभा को समाज के सामने लाने का प्रयास किया.


कार्यक्रम मे पवन, बीन्नी, रंजू, पुनम, जयंत भाई द्वारा बच्चों को गिफ्ट के देकर उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम का संचालन रणजीत ने किया। कार्यक्रम में में अलग-अलग ग्राम पंचायतो से दर्जनों अभिभावको की सहभागिता रही लोक चेतना समिति से पूजा, वंदना, निशा, चारु, पुनम, झूला, सुरेश की उपस्थिति रही.

No comments:

Post a Comment