वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव के गौराकलॉ ग्राम सभा में बन रहे आरआरसी सेंटर के निर्माण में दूसरे गांव के लोगों ने आपत्ति जताते हुए निर्माण कार्य बंद करा दिया था। शुक्रवार को पुलिस और राजस्व टीम की मौजुदगी में निर्माण कार्य पुनः शुरू करा दिया गया।
यह भी पढ़ें: रवि किशन ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को बताया 'देश का काला दिन', बोले- उनके साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार क्यों?
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराकलॉ में कई माह पूर्व बन रहे आरआरसी सेंटर को लेकर दूसरे गांव के कुछ लोगों के द्वारा आपत्ति जताते हुए उसका विरोध किया जा रहा था। जिसकी लिखित शिकायत ग्राम प्रधान ने सीडीओ से किया था। सीडीओ के निर्देश पर आज मौके पर पहुंचे लेखपाल और ग्रामपंचायत सचिव व ग्राम प्रधान की मौजूदगी में कार्य को पुनः शुरू करवाया गया।
यह भी पढ़ें: सुभाषपा के नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष जागेश्वर राजभर का हवेलिया चौराहे पर हुआ जोरदार स्वागत
जिसको रोकने के लिए पहुंचे कुछ लोगों से ग्रामपंचायत सचिव बिना सोनकर और ग्राम प्रधान राजेश से बहस भी हुई। ग्राम प्रधान ने पुलिस चौकी चिरईगांव को सूचित किया। मौके पर पहुंचे चिरईगांव चौकी प्रभारी पंकज राय ने राजस्व टीम के लेखपाल के द्वारा बताए गये जमीन पर पुनः कार्य शुरू करवाया साथ ही अवरोध पैदा करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए उनको सरकारी कार्य में बाधा न डालने की भी चेतावनी दी।
No comments:
Post a Comment