वाराणसी: चिरईगांव विकास खण्ड के प्रधानसंघ अध्यक्ष संजीव सिंह ने शनिवार को स्वर्वेद महामंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया। इस मुलाकात के दौरान प्रधान्संघ अध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों की समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया।
यह भी पढ़ें: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने आगामी महाकुम्भ-2025 के तौयारियों की समीक्षा की
मुलाकात के दौरान प्रधानसंघ अध्यक्ष संजीव सिंह ने ग्राम प्रधानों की समस्याओं से अवगत करवाया साथ ही मुख्यमंत्री से यह भी निवेदन किया कि अधिकारियों द्वारा लगातार ग्राम प्रधानों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उसपर मुख्यमंत्री का ध्यान भी आकर्षित करवाया।
यह भी पढ़ें: बनारस रेल इंजन कारखाना में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2024 का शुभारंभ
प्रधानसंघ अध्यक्ष ने अपने ही ग्राम सभा डुबकिया में कुछ दबंगों के द्वारा करीब चार बीघा से ज्यादा जमीन जो की राजस्व के अभिलेखों में भीटा दर्ज है। उसको भी कब्ज़ा मुक्त करवाने का निवेदन करते हुए. प्रार्थनापत्र मुख्यमंत्री को सौपा साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पर कार्यवाही का भी भरोसा दिया।
यह भी पढ़ें: सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर पोलियो जागरूकता रैली को किया रवाना
No comments:
Post a Comment