Latest News

Saturday, December 28, 2024

प्रयागराज में ब्रिज टॉवर गिरा...मजदूर का पैर कटा

प्रयागराज: एक गंभीर हादसा हुआ, जब शनिवार दोपहर करीब 2 बजे तार खींचते समय ब्रिज टॉवर गिर गया। इस हादसे में एक मजदूर का पैर कटकर अलग हो गया, जबकि दो अन्य मजदूर खंभे के नीचे दब गए। घटना में पांच अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।


यह भी पढ़ें: बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, पिता-पुत्र की हालत नाजुक

यह हादसा तब हुआ जब मशीन के माध्यम से ब्रिज टॉवर का तार खींचा जा रहा था और अचानक टॉवर गिर गया। घायलों में अधिकांश पश्चिम बंगाल के मजदूर शामिल हैं, जो इस निर्माण कार्य में लगे हुए थे।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं पटल सहायकों को आवश्यक निर्देश दिये

स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा। हादसे के कारणों की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा एक कार्रवाई की जा रही है। इस दुर्घटना ने निर्माण कार्य की सुरक्षा मानकों के पालन की पुनः आवश्यकता को उजागर किया है।

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए कमाल का ऑफर; इस योजना में 50 प्रतिशत का अनुदान देगी योगी सरकार

No comments:

Post a Comment