Latest News

Monday, December 30, 2024

वाराणसी विकास प्राधिकरण के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का द्विवार्षिक निर्वाचन संपन्न

वाराणसी: 30 दिसंबर 2024 को विकास प्राधिकरण के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का द्विवार्षिक निर्वाचन प्राधिकरण सभागार में आयोजित किया गया, जो पूरी तरह से सफल और शांतिपूर्ण रहा। इस निर्वाचन में कई महत्वपूर्ण पदों के लिए अभ्यर्थियों का निर्विरोध चुनाव हुआ, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: खंड विकास अधिकारी ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

जिसमे कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, महामंत्री सुशील कुमार उपाध्याय, संयुक्त मंत्री गायत्री यादव, संगठन मंत्री शिवपूजन मिश्रा, प्रचार मंत्री राजेश कुमार शर्मा का निर्विरोध चुनाव हुआ तथा इसके साथ ही, अन्य पदों पर भी चुनाव संपन्न हुए, जहाँ अनिरुद्ध पाण्डेय को अध्यक्ष और अनिल कुमार को कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया।

यह भी पढ़ें: लोहता माइनर नहर टूटने से किसानों की फसल प्रभावित

निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत कर्मचारियों ने उत्साह के साथ मतदान किया, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सफलता को दर्शाया। चुनाव प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता और शांति बनी रही। इस निर्वाचन के आयोजन में विभिन्न चुनाव अधिकारियों ने सक्रिय योगदान दिया। चुनाव की देखरेख की जिम्मेदारी परमानन्द यादव, संयुक्त सचिव ने संभाली, जबकि चुनाव अधिकारी का कार्य देव चन्द्र राम, अनु सचिव ने किया। 

यह भी पढ़ें: लिव-इन पार्टनर की हत्या, छात्र और उसका दोस्त गिरफ्तार

सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में रमेश चन्द्र दूबे, विनोद कुमार और अतुल कुमार सिंह ने अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। सभी निर्वाचित अभ्यर्थियों  को भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएँ दी गई और यह उम्मीद जताई गई है कि वे अपने-अपने पदों पर उत्कृष्टता और नेतृत्व के साथ कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें: मुख्य स्नान पर्वों के दिन प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर अलग-अलग होंगे एंट्री और एग्जिट के रास्ते

No comments:

Post a Comment