Latest News

Thursday, December 19, 2024

भाजयुमो ने कांग्रेस कार्यालय के समक्ष राहुल गांधी का फूंका पुतला

वाराणसी: संसद परिसर में उड़ीसा के मोदी कहे जाने वाले भाजपा सांसद प्रताप सारंगी तथा मुकेश राजपूत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पहलवानी व गुंडागर्दी के विरोध में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन पर गुरुवार की देर शाम मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी का पुतला फूंका। 


यह भी पढ़ें: बीआईटी में सीएम योगी का हैलीपेड और मंच बनाने में खर्च हो गए 1.11 करोड़

भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष रजत जयसवाल ने कहा कि कांग्रेस ने डेमोक्रेसी को कलंकित करने का पाप किया है। इसके लिए देश उन्हें माफ नहीं करेगा। कांग्रेस ने परंपरा बदलते हुए पहलवान गुंडे उठाकर, पटकने वाले उम्मीदवारों को चुनकर सांसद ला रही है। कांग्रेस ने संविधान को पैरों तले कुचला। 

यह भी पढ़ें: संभल के बाद अब कानपुर के 2 मंदिरों पर कब्जा, 35 साल से बंद थे; प्रशासन ने मुक्त कराया

उन्होंने कहा कि आज संसद के बाहर जो हुआ हुआ अशालीन, शोभनीय और गुंडागर्दी से भरा भरा व्यवहार था, जहां भाजपा सांसदों पर हमला कर उनके खून निकाल दिया। जिसकी सभ्य समाज कल्पना भी नहीं कर सकता। संसद के इतिहास का यह काला दिन है। मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई। राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सराफा व्यापारियों की सुरक्षा और उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से उनके साथ गोष्ठी की

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता संविधान का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान आदि के नारे लगा रहे थे। इस दौरान मुख्य रूप से भाजयुमो अध्यक्ष रजत जायसवाल, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, ओम तिवारी, सुयश अग्रवाल, एकांश श्रीवास्तव , साहिल सोनकर, आर्यन पंड्या, सूरज पांडे, विनय गुप्ता, युग तिवारी, संजय विश्वकर्मा, किशन सेठ, कृष्णा शर्मा, मिलन केशरी, विश्वास तुलस्यानि आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने करसड़ा प्लांट का निरीक्षण किया

No comments:

Post a Comment