Latest News

Tuesday, December 24, 2024

भेलूपुर जोन में 6 भवनों की कुर्की, वसूले गए 4.11 लाख रुपये

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर बड़े गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में भेलूपुर जोन में कुल 6 भवन पर कुर्की की कार्रवाई की गई। भेलूपुर जोन के कर अधीक्षक मुन्नालाल के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया, जिन भवनों पर यह अभियान चलाया गया। उसमें बी 21/ 104/ 1,2,3,4,5,6, बी 21/117-18, बी 21/119, बी0 22/303, बी 21/211 तथा बी 1/ 126। कुर्की अभियान के दौरान इन भवन स्वामियों द्वारा 4 लाख 11 हजार बकाया धनराशि जमा की तथा शेष धनराशि शीघ्र जमा करने के लिए अनुरोध किया गया। 





नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके द्वारा भी बड़े बकायेदारों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कुर्की इत्यादि की कार्रवाई प्रारंभ की जाए। नगर आयुक्त द्वारा बड़े गृहकर बकायेदारों वाले भवन स्वामियों से आग्रह किया गया है कि वह अपने भवन का बकाया गृह कर शीघ्र जमा कर दें, जिससे उनके विरुद्ध होने वाले उत्पीड़न की कार्रवाई से बचा जा सके।

No comments:

Post a Comment