Latest News

Tuesday, December 24, 2024

दशाश्वमेध एवं भेलूपुर जोन में चला बड़े गृहकर बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की अभियान

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा बड़े गृहकर बकायेदारों पर सख्ती की जा रही है। संयुक्त नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार आनंद के नेतृत्व में आज दशाश्वमेध जोन के अन्तर्गत कुल पॉच बड़े गृहकर बकायेदारों के भवनों पर बड़ी कार्यवाही की गयी। 


यह भी पढ़ें: केपीआई वायोलेशन पर ठेकेदारों पर होगा भारी जुर्माना

संयुक्त नगर आयुक्त के द्वारा की गयी कार्यवाही में कुर्की करते समय चार भवन स्वामियों ने रु0 3.58 लाख तत्काल बकाया गृहकर जमा कर दिया गया, तथा एक भवन को तालाबन्द कर सील कर दिया गया। जिन भवनों पर कुर्की की गयी उसमें डी0 65/224‘-सी, के द्वारा तत्काल रु0 1.37 लाख जमा किया गया, डी0 65/462-एफ-पी के द्वारा रु0 1.03 लाख जमा किया गया, डी0 46/19-2 के भवन स्वामी द्वारा रु0 67 हजार जमा किया गया, डी0 45/194-ए के भवन स्वामी के द्वारा रु0 51 हजार गृहकर जमा किया गया तथा डी0 45/192-193 के भवन स्वामी के द्वारा गृहकर जमा न करने पर उस भवन पर ताला बन्द कर सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: वीडीए और एनबीसीसी ने किया एमओयू, बनेगा 12 मंजिला जवाहरलाल नेहरू व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स

वहीं दूसरी तरफ कर अधीक्षक मुन्ना लाल के नेतृत्व में भेलूपुर जोन में कुल 5 बड़े बकायेदारों के भवनो पर कुर्की की कार्यवाही की गयी। कुर्की की कार्यवाही करते ही भवन स्वामी बी0 21/211 के द्वारा तत्काल रु0 73 जमा किया गया, बी0 32/101-ए-1-बी के भवन स्वामी के द्वार रु0 30 हजार जमा किया गया परन्तु पूर्ण धनराशि जमा पर करने पर भवन पर तालाबन्दी की गयी। बी0 30/72-डी के भवन स्वामी के द्वारा रु0 60 हजार जमा किया गया तथा बी0 31/35-के-3-ए-7 के भवन स्वामी के द्वारा चौबीस घंटे में बकाया गृहकर जमा करने हेतु शपथ पत्र दिया गया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा पुनः बड़े बकायेदारों से अपील की गयी है कि वे भवन का बकाया गृहकर शीघ्र जमा कर दें।

यह भी पढ़ें: किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़े, जिला मुख्यालय पहुंचकर दोनों गुटों ने पुलिस से की शिकायत

No comments:

Post a Comment