Latest News

Saturday, December 28, 2024

बर्फ में फंसे 68 पर्यटकों को सेना ने बचाया

नईदिल्ली: भारतीय सेना ने हाल ही में गुलमर्ग जाते समय रास्ते में फंसे 68 पर्यटकों को सफलतापूर्वक बचाया है। इस समूह में 30 महिलाएं, 30 पुरुष और 8 बच्चे शामिल हैं। यह बचाव मिशन भारतीय सेना की चिनार कोर द्वारा अंजाम दिया गया।


यह भी पढ़ें: अपर पुलिस आयुक्त डा0 एस् चन्नप्पा ने अतिक्रमण अभियान के तहत किया पैदल गश्त

चिनार वॉरियर्स को सिविल प्रशासन से पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए बचाव कार्य शुरू किया। चिनार कोर का नाम यहां के प्रसिद्ध चिनार वृक्ष के नाम पर रखा गया है और यह कोर कश्मीर के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का संचालन करती है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में ब्रिज टॉवर गिरा...मजदूर का पैर कटा

इस मिशन की सफलता से न केवल पर्यटकों की जानें बचाई गईं, बल्कि यह भारतीय सेना की तत्परता और समर्पण का भी परिचय है। सेना की यह कार्रवाई स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच सुरक्षा और विश्वास को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, पिता-पुत्र की हालत नाजुक

No comments:

Post a Comment