वाराणसी: बीएचयू में सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू हो गया है। इसी साल अगस्त में इसे आईओई फंड (इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस) के तहत लॉन्च किया गया था। अब पहली बार अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सबसे पहले बीएचयू के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग समेत पांच विभागों में 10 इंटर्न रखे जाएंगे।
हर माह मिलेगा 20 हजार
इस इंटर्नशिप की अवधि एक साल 25 जनवरी, 2024 से लेकर 24 जनवरी, 2026 तक की है। विभागों में मीडिया और कम्युनिकेशन, आईटी स्किल, हिंदी भाषा और चित्रकला का काम सीख सकेंगे। हर महीने इन्हें 20 हजार रुपये स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे। इसी तरह से बीएचयू के सभी विभागों में समय-समय पर कुल 100 छात्र और छात्राओं को इंटर्नशिप कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें: केपीआई वायोलेशन पर ठेकेदारों पर होगा भारी जुर्माना
चयन में लागू होगा आरक्षण का नियम
एसआरके इंटर्नशिप के लिए सिर्फ वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने बीएचयू से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। सेमेस्टर बैक पेपर देने वाले अभ्यर्थियों को इस इंटर्नशिप के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। इंटरव्यू के माध्यम से प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। इंटर्न के चयन में आरक्षण के नियमों को भी लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़े, जिला मुख्यालय पहुंचकर दोनों गुटों ने पुलिस से की शिकायत
5 विभागों में चाहिए अलग स्ट्रीम की योग्यता
पांच विभागों में कुल 10 भर्तियां होंगी। सभी के लिए अलग-अलग स्ट्रीम से पीजी की डिग्री होनी चाहिए। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में 5 पाेस्ट के लिए कॉरर्पोरेट संचार प्रबंधन में पीजी या जनसंचार से एमए की डिग्री हासिल करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। हिंदी विभाग, अंग्रेजी विभाग और कंप्यूटर साइंस विभाग में एक-एक इंटर्न और अप्लाईड आर्ट्स विभाग में दो इंटर्न की नियुक्ति होगी। हिंदी विभाग के अभ्यर्थी की योग्यता हिंदी या प्रयोजन मूलक हिंदी में एमए, अंग्रेजी विभाग के लिए इंग्लिश एमए, अप्लाईड आर्ट्स विभाग में अप्लाईड आर्ट में एमए और कंप्यूटर साइंस विभाग में एमसीए या एम.एससी करने वालों की भर्ती होगी।
यहां होगा इंटरव्यू और जमा होंगे फॉर्म
बीएचयू के स्पॉन्सर्ड रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी सेल (एसआरआईसीसी) में ही 13 से 16 जनवरी तक आवदेनकर्ताओं का इंटरव्यू होगा। यहीं पर आवेदन भी जमा होंगे। ये सेंट्रल ऑफिस की एनेक्सी बिल्डिंग में कमरा नं. एफ-10 में स्थित है।
No comments:
Post a Comment