मेरठ: बेसहारा गोवंश को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शुरू से ही गंभीर है। गाय बेसहारा न रहे, इसलिए योगी सरकार स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय पालने के लिए गौ-पालकों को मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत अनुदान दे रही है। गौ-पालक यदि अनुदान लेना चाहते हैं तो वह पशुपालन विभाग के आफिस में संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट के आदेश पर वित्तीय अनियमितता की जांच करने तोफापुर पहुंचे डीपीआरओ, शिकायतकर्ता के सहयोगी के घर पर ही लगा मिला स्ट्रीट लाइट
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गायों की एक डेयरी खोलने के लिए 50 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है। राज्य सरकार का मानना है कि इस योजना के बाद गायों की सुरक्षा तो होगी ही, साथ ही किसान, पशुपालकों की आय भी बढ़ेगी। यह योजना हर वर्ग के लिए है। केवल पशुपालक के पास गाय पालने के लिए स्थान होना चाहिए।
इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी करना तो हैं ही, साथ ही बेसहारा गोवंश को सहारा मिले। यह भी योगी सरकार का मकसद है। इस योजना को अभी तक केवल 57 जनपदों में लागू किया गया था। इन 57 जनपदों में 10 गाय पालने पर सरकार 80 हजार रुपये दे रही थी, लेकिन अब योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब जितनी अधिक गायों की संख्या होगी, उतना ही बड़ा अनुदान सरकार देगी।
यह भी पढ़ें: वाराणसी ब्रेकिंग न्यूज़: मैरिज लॉन में चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
इस तरह से मिलेगा गौ-पालकों को अनुदान
मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के तहत यदि कोई 200 गायों की डेयरी खोलना चाहता है तो सरकार उसे दो करोड़ रुपये अनुदान देगी। सरकार का मानना है कि 200 गायों की डेयरी खोलने में चार करोड़ रुपये लगते हैं। जिसमें जमीन से लेकर गायों की खरीददारी करनी होती है।
इसी तरह से 25 गायों की डेयरी में सरकार का मानना है कि 64 लाख रुपये का खर्च आता है। इसलिए सरकार 32 लाख रुपये अनुदान देगी। वहीं, 10 गाय पालने के लिए सरकार 11 लाख रुपये देगी और दो गाय की डेयरी खोलने के लिए 40 हजार सरकार देगी।
यह भी पढ़ें: गौराकलॉ में निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर का DPRO ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करवाने का दिया निर्देश
कृत्रिम गर्भाधान फ्री में करेगा पशुपालन विभाग
पशुपालन विभाग कृत्रिम गर्भाधान कराने के लिए पशुपालकों को जागरूक कर रहा है कि कृत्रिम गर्भाधान निश्शुल्क कराए। इसमें साहेवाल, हरियाणवी जैसी नस्लों का गर्भाधान करा सकते हैं। इसके अलावा अन्य नस्लों की गायों का सीमेन पशुपालन विभाग के पास मौजूद है।
यह भी पढ़ें: "TDS" को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर!
No comments:
Post a Comment