लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद जमकर बवाल हुआ था. बवाल के बाद संभल के मुस्लिम इलाके में जब बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हुई तो मंदिर और प्राचीन कुएं दिखाई दिए, जिन पर कब्जा किया गया था.वहीं इसी तरह का मामला अब कानपुर में सामने आया है. शहर के मुस्लिम क्षेत्र पेंचबाग में दो शिव मंदिरों को कब्जा मुक्त कराया गया. यह दोनों मंदिर करीब 35 साल पुराने बताए जा रहे हैं. अब जल्द ही इन मंदिरों का जीर्णोद्वार करके यहां पूजा-अर्चना शुरू की जाएगी.
आपको बता दें कि सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति कब्जे हो चुके मंदिरों की रक्षा के लिए कार्य करती है. समिति को कुछ समय पहले पता चला था कि पेंचबाग इलाके में दो शिव मंदिर हैं, जिनके ऊपर पूरी तरह से कब्जा हो चुका है. जब समिति के पदाधिकारियों ने वहां जाकर देखा तो पता चला कि वहां मौजूद दो शिव मंदिरों को बंद कर दिया गया है और उसके बाहर अतिक्रमण करके कब्जा कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने करसड़ा प्लांट का निरीक्षण किया
कानपुर डीएम से कई गई थी शिकायत
इस बात की शिकायत समिति ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से की थी. समिति की शिकायत पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मंदिरों के बाहर से अतिक्रमण हटवा कर कब्जा मुक्त करवाया. समिति के पदाधिकारी उमेश तिवारी ने बताया कि यह मंदिर तकरीबन 35 साल पुराने हैं और इनको कब्जा कर लिया गया था. उन्होंने यह भी बताया कि वहां पर एक और मंदिर है, जिसको कब्जा मुक्त करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: रेप का आरोप लगने के बाद एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ गई
जल्द ही मंदिरों का जीर्णोद्वार कराया जाएगा
उमेश तिवारी ने बताया कि अभी तो मंदिरों को कब्जा मुक्त किया गया है. जल्द ही इनका जीर्णोद्वार कराया जाएगा और फिर इनमें पूजा-अर्चना शुरू की जाएगी. समिति के पदाधिकारियों का कहना था कि मुस्लिम क्षेत्रों में सैकड़ों ऐसे मंदिर हैं, जिनको कब्जा करके बंद कर दिया गया है. संभल की घटना के बाद अब प्रशासन भी कब्जे मुक्त करवाने में सहयोग कर रहा है. समिति के पदाधिकारियों का कहना था कि इससे पहले भी उन लोगों ने कई मंदिर कब्जे मुक्त कराए हैं, जहां पर आज पूजा भी की जाती है. इसी तरह से रोज यह अभियान चलवा कर मंदिरों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जीवन रक्षा एच.पी.वी. वैक्सीन अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की
No comments:
Post a Comment