Latest News

Sunday, December 1, 2024

2 माह बाद लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने वाला सोहेल चढ़ा चौबेपुर पुलिस के हत्थे

वाराणसी: चौबेपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म के आरोप में वांछित अभियुक्त सोहेल अहमद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। 


यह भी पढ़ें: लालपुर आवासीय योजना में विकास कार्यों का कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया शिलान्यास

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर 2024 को वादिनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 21 वर्षीय पुत्री को 10 अगस्त 2024 को सोहेल अहमद बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस शिकायत पर मुकदमा संख्या 609/2024 के तहत धारा 87 बी.एन.एस. में मामला दर्ज किया गया। बाद में जांच के दौरान धारा 64 बी.एन.एस. भी जोड़ी गई।

यह भी पढ़ें: डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी को काम ठीक से न करने पर भुगतान में कटौती की चेतावनी दी गई

अभियुक्त सोहेल अहमद पुत्र इलियास खान को शनिवार सुबह करीब 6:40 बजे भादिवा स्थित एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही आपराधिक मामला दर्ज था।

यह भी पढ़ें: नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ नगर निगम ने दर्ज कराई एफआईआर

गिरफ्तार आरोपी सोहेल अहमद धनीपुर पचराव, थाना चौबेपुर का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी चौबेपुर विजय प्रताप सिंह, एसआई प्रदीप सिंह, हेड कांस्टेबल बृजभूषण यादव व अतहर जमा खान शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: कुंभकर्णी नीद से जागा खनन विभाग, नारायनपुर में अवैध खनन कर रहे जेसीबी को किया सीज

No comments:

Post a Comment